Bihar Vidhansabha Chunav 2025 : दिवाली के दिन भी होगा बिहार विधानसभा चुनाव के लिए होगा नामांकन, प्रशासन ने पूरी की तैयारी
Bihar Vidhansabha Chunav 2025 : विधानसभा चुनाव को लेकर दिवाली के दिन भी प्रत्याशी अपना नामांकन कर सकेंगे. प्रशासन ने इसको लेकर पूरी तैयारी की है......पढ़िए आगे

BHAGALPUR : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 11 नवंबर को मतदान होना है। इसे लेकर भागलपुर में आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नामांकन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तय की गई है। इस संबंध में भागलपुर के समीक्षा भवन में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि छुट्टी के दिन नामांकन नहीं होगा।
लेकिन 20 अक्टूबर को दीपावली के दिन छुट्टी होने के बावजूद भी नामांकन कराया जा सकेगा। डीएम ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया को लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयार है। आज से सभी चेक पोस्ट चालू कर दिए गए हैं और चुनाव पर्यवेक्षक भी भागलपुर पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप चुनाव कार्य किया जा रहा है। डॉ. चौधरी ने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए हर टोले-मोहल्ले पर प्रशासन की नजर है। जिन लोगों पर शक है कि वे चुनाव प्रक्रिया में बाधा डाल सकते हैं उन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
प्रेस वार्ता में उपस्थित वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने बताया कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए भागलपुर जिला और नवगछिया पुलिस जिला में कुल 11 कंपनी सीआरपीएफ की तैनाती की गई है। एसएसपी ने बताया कि थाना क्षेत्रों में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की हाजिरी लगाई जा रही है। शनिवार और रविवार को चलाए गए समकालीन अभियान में 102 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई है, जबकि 95 वारंटों का निष्पादन भी किया गया है।
उन्होंने यह भी कहा कि दीपावली और काली पूजा के दौरान भी जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रहेगी। संदिग्ध गतिविधि में संलिप्त पाए जाने से हर किसी पर कार्रवाई की जाएगी।
भागलपुर से अंजनी कश्यप की रिपोर्ट