Bihar Road Accident : बिहार में अनियंत्रित हाइवा की चपेट में आने से NTPC के इंजीनियर की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
BHAGALPUR : भागलपुर के बाईपास थाना क्षेत्र अंतर्गत खुटाहा पुल के पास सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अनियंत्रित रफ्तार से आ रहे एक हाईवा की चपेट में आने से सुल्तानगंज निवासी संजय कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक संजय कुमार कहलगांव एनटीपीसी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे।
घटना के संबंध में संजय कुमार के पड़ोसी कपिल ने जानकारी दी कि संजय रोजाना की तरह अपनी बाइक से ड्यूटी खत्म कर कहलगांव से अलीगंज स्थित अपने किराए के मकान लौट रहे थे। वह अलीगंज के शैलवाग में अपने परिवार के साथ रहते थे। इसी दौरान नाथनगर की ओर से आ रही तेज रफ्तार हाईवा ने उनकी बाइक में ज़ोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और घटनास्थल पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
हादसा इतना भीषण था कि मौके पर मौजूद लोगों के बीच सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को इस घटना की सूचना दी। इस दुर्घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है, क्योंकि संजय कुमार एनटीपीसी में कार्यरत थे और उनका निवास अलीगंज क्षेत्र में था। सूचना मिलते ही बाईपास थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में लिया और पंचनामा तैयार करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने यातायात को सामान्य करने के साथ ही कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद हाईवा चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने अनियंत्रित हाईवा और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी।
भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट