LATEST NEWS

Bihar News: पीएम मोदी 9 दिन बाद आएंगे बिहार, सुरक्षा में तैनात रहेंगे इतने कमांडों, जानिए कार्यक्रम में जुड़ी अहम जानकारी

Bihar News: पीएम मोदी 24 फरवरी को भागलपुर आने वाले हैं। पीएम के दौरे को लेकर तैयारियां तेज है। पीएम की सुरक्षा को लेकर कड़े इंतेजाम किए जा रहे हैं। आइए जानते हैं कार्यक्रम से जुड़ी कुछ जानकारी

PM Modi
PM Modi visit bhagalpur- फोटो : social media

Bihar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भागलपुर दौरा इसी माह की 24 तारीख को प्रस्तावित है, जिसके मद्देनजर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। प्रधानमंत्री की सुरक्षा विशेष सुरक्षा दल (एसपीजी) के अंतर्गत होती है, जो चार स्तरों पर सुरक्षा प्रदान करते हैं। इस दल में 24 एसपीजी कमांडो हमेशा प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात रहते हैं। भागलपुर से पीएम मोदी देशभर के किसानों को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे भागलपुर जिले को कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की सौगात देंगे। पीएम मोदी ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, पीरपैंती में थर्मल पावर प्लांट और कहलगांव में विक्रमशिला सेंट्रल यूनिवर्सिटी की स्थापना के सपने को साकार करेंगे।

अत्याधुनिक हथियारों से लैस

मिली जानकारी अनुसार पीएम की सुरक्षा में एसपीजी के अंतर्गत होगी। ये चार स्तर पर सुरक्षा प्रदान करते हैं। एसपीजी कमांडो अत्याधुनिक एफएनएफ-2000 असॉल्ट राइफल से लैस होते हैं, जो फुली ऑटोमेटिक गन है। इसके अलावा, उनके पास ग्लॉक-17 पिस्टल भी होती है। इस पूरे सुरक्षा दल का नेतृत्व एडीजी स्तर के अधिकारी द्वारा किया जाता है। एसपीजी के जवानों के साथ प्रधानमंत्री के काफिले में लगभग एक दर्जन गाड़ियां शामिल होती हैं, जो सुरक्षा के उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करती हैं।

बुलेटप्रूफ सुरक्षा शील्ड

सुरक्षा घेरा में दो कमांडो ब्रीफकेस लेकर चलते हैं, जिसमें एक पोर्टेबल बुलेटप्रूफ शील्ड या पोर्टेबल फोल्डआउट बैलिस्टिक शील्ड होती है। इसे हमले के समय तेजी से खोला जा सकता है, जो एनआईजी लेवल-3 की सुरक्षा प्रदान करती है। इस ब्रीफकेस में एक गुप्त जेब भी होती है, जिसमें एक विशेष पिस्टल छिपी होती है, जो हमले की स्थिति में बचाव के लिए तैयार रहती है। कमांडो शील्ड को नीचे की ओर झटका देकर उसे तुरंत खोल सकते हैं।

हवाई अड्डे पास आयोजित होगी कार्यक्रम 

प्रधानमंत्री की जनसभा हवाई अड्डे के पास आयोजित की जाएगी, और इसे भव्य रूप देने की पूरी तैयारी की जा रही है। इस कार्यक्रम में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री, सांसद और विधायक भी मौजूद रहेंगे। प्रशासन इस आयोजन में किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाहता।

पांच हिस्सों में बंटेगा मंच 

सभा स्थल पर स्टेज और ग्रीनरूम के निर्माण में प्लास्टिक और तिरपाल का उपयोग नहीं किया जाएगा। मंच को पांच हिस्सों में बांटा जाएगा—प्रधानमंत्री लाउंज, मुख्यमंत्री लाउंज, कैबिनेट मंत्री एवं वीआईपी लाउंज, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) लाउंज, तथा सांसद एवं विधायक लाउंज। इसके अलावा, राज्यपाल के लिए भी एक विशेष लाउंज तैयार किया जाएगा।

बनेगा 50,000 वर्गफीट में फैला जर्मन हैंगर 

जनता के बैठने के लिए 50,000 वर्गफीट में फैला एक मजबूत जर्मन हैंगर बनाया जाएगा। सभा स्थल पर गर्मी से बचाव के लिए साढ़े आठ टन क्षमता वाले चार बड़े एयर कंडीशनर लगाए जाएंगे। पूरे कार्यक्रम की निगरानी के लिए एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा, जबकि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 550 वर्गफीट में बैरिकेडिंग की जाएगी। हेलीपैड क्षेत्र में चार ग्रीनरूम पैगोडा और 100 कुर्सियों की व्यवस्था भी होगी।

Editor's Picks