Bihar Crime : भागलपुर में मस्टर्ड ऑयल फैक्ट्री से एक करोड़ के सामान की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा, पांच बदमाशों को किया गिरफ्तार

Bihar Crime : भागलपुर पुलिस ने एक प्लास्टिक व सरसों तेल बनाने की फैक्ट्री से करीब एक करोड़ रुपए के सामान की चोरी का खुलासा किया है. पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है......पढ़िए आगे

Bihar Crime : भागलपुर में मस्टर्ड ऑयल फैक्ट्री से एक करोड़ के
चोरी का खुलासा - फोटो : BALMUKUND

BHAGALPUR : भागलपुर के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत बियाड़ा में स्थित एक प्लास्टिक व सरसों तेल बनाने की फैक्ट्री और गोदाम से करीब एक करोड़ रुपए के सामान की चोरी की घटना सामने आई है। सिटी एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि चोरी की यह वारदात किसी एक दिन में नहीं हुई। बल्कि धीरे-धीरे योजना बनाकर अंजाम दी गई है।

दरअसल फैक्ट्री सुनसान इलाके में स्थित है। जहां कई अन्य फैक्ट्रियां भी बंद पड़ी हैं। यहां फैक्ट्री और गोदाम के मालिक सिर्फ महीने में एक बार आते हैं। जिसका फायदा अपराधियों ने उठाया। औद्योगिक थाना क्षेत्र में सूचना दी गई थी कि बियाड़ा स्थित सस्ती मस्टर्ड ऑयल फैक्ट्री और गोदाम से करोड़ों का सामान चोरी हो गया है। 

इसके बाद पुलिस टीम गठित की गई। जिसमें सिटी डीएसपी और स्थानीय थाना पुलिस शामिल रहे। सीसीटीवी फुटेज, गार्ड और आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद घटना की पुष्टि हुई। 

पुलिस ने जांच के दौरान गणेश पासवान, राजन पासवान, सिंटू कुमार, विक्रम कुमार और बंटी कुमार को गिरफ्तार किया है।  वहीं महेश पासवान और संजीव कुमार, जो मीरा चक इलाके के रहने वाले हैं, सभी से पूछताछ की जा रही है। सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में से कई का अपराधिक इतिहास है। वे पहले भी चोरी की घटनाओं में शामिल रह चुके हैं। 

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट