Bihar Road Accident: पुलिस की गश्ती गाड़ी बनी मौत का पहिया, 10 वर्षीय मासूम की मौत से भड़का जनाक्रोश
Bihar Road Accident:पुलिस की डायल-112 गश्ती गाड़ी ने सड़क पार कर रही मासूम बच्ची को इतनी ज़ोरदार टक्कर मारी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Bihar Road Accident:भागलपुर बाईपास थाना क्षेत्र के एनएच-80 पर शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हुआ। पुलिस की डायल-112 गश्ती गाड़ी ने सड़क पार कर रही मासूम बच्ची को इतनी ज़ोरदार टक्कर मारी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान कुर्बान निवासी मोहम्मद अबरार की 10 वर्षीय पुत्री मंतशा के रूप में हुई है।
मंतशा अपने परिजनों के साथ बेड़ा बसाने जा रही थी। तभी तेज़ रफ़्तार गश्ती गाड़ी ने उसे रौंद डाला। हादसा इतना भीषण था कि बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। खून से लथपथ शव देखकर परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा।
गुस्साए लोगों ने बच्ची का शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। देखते ही देखते एनएच-80 जाम हो गया और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। ग्रामीणों ने टायर जलाकर आगजनी की और यातायात पूरी तरह ठप कर दिया। लोगों का आक्रोश और अधिक इसलिए भड़का क्योंकि हादसा पुलिस की गाड़ी से हुआ था।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि डायल-112 की टीम बेकाबू रफ़्तार में गाड़ी चला रही थी। यही लापरवाही मासूम की मौत का सबब बनी। स्थानीय लोगों ने यह भी कहा कि एनएच-80 पर तेज़ रफ़्तार वाहन रोज़ मौत का नंगा नाच करते हैं और प्रशासन पूरी तरह लापरवाह है। आए दिन यहां हादसे होते रहते हैं लेकिन कोई ठोस रोकथाम नहीं की जाती।
हादसे की ख़बर मिलते ही बाईपास थाना समेत तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने परिजनों और ग्रामीणों से बातचीत कर सड़क जाम हटाने की कोशिश की। अधिकारियों ने लोगों को समझाने की तमाम कोशिशें कीं, लेकिन परिजन दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि जब तक जिम्मेदार पुलिसवालों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा।
रिपोर्ट- बालमुकुंद शर्मा