Bihar Crime : भागलपुर में मवेशी तस्करी पर बड़ी कार्रवाई, 69 मवेशियों को पुलिस ने किया जब्त, ड्राइवर खलासी सहित 6 को किया गिरफ्तार
BHAGALPUR : भागलपुर में बीती रात बाईपास थाना पुलिस को मवेशी तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने दो वाहनों को रोककर कुल 69 मवेशियों को बरामद किया। मौके से वाहन चालक, खलासी सहित 6 लोगों को हिरासत में ले लिया गया है।
इस पूरे मामले को लेकर, विधि-व्यवस्था डीएसपी नवनीश कुमार ने बाईपास थाना परिसर में प्रेस वार्ता की डीएसपी ने बताया कि पुलिस टीम को मवेशियों की अवैध ढुलाई की जानकारी मिली थी। जिसके बाद थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने त्वरित कार्रवाई की और वाहनों को पकड़ लिया।
डीएसपी नवनीश कुमार ने कहा कि प्राथमिक जांच में यह मामला संगठित तस्करी का प्रतीत हो रहा है। हिरासत में लिए गए आरोपियों से पूछताछ चल रही है और तस्करी नेटवर्क के पीछे जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। बरामद मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है।
डीएसपी ने साफ कहा कि मवेशी तस्करी में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और जिले में इस पर लगातार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
भागलपुर से अंजनी कश्यप की रिपोर्ट