RJD MLA Ritlal Yadav: दानापुर के RJD विधायक रीतलाल यादव की जेल में बिगड़ी तबीयत, पत्नी रिंकू देवी बोली- 'जेल के अंदर की गई साजिश...'

RJD MLA Ritlal Yadav: RJD विधायक रीतलाल यादव की जेल में तबीयत बिगड़ने पर JLNMCH भागलपुर में भर्ती कराया गया। उन्होंने जेल प्रशासन पर दुर्व्यवहार और अनशन रोकने का आरोप लगाया।

 RJD MLA Ritlal Yadav: दानापुर के RJD विधायक रीतलाल यादव की
RJD विधायक रीतलाल की तबीयत बिगड़ी- फोटो : news4nation

RJD MLA Ritlal Yadav: राजद के तेजतर्रार नेता और दानापुर से विधायक रीतलाल यादव की तबीयत सोमवार (30 जून 2025) की देर रात बिगड़ गई, जब वे भागलपुर विशेष केंद्रीय कारा के तृतीय खंड के सेल में बंद थे। स्थिति बिगड़ने पर उन्हें तुरंत जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल (JLNMCH), भागलपुर में भर्ती कराया गया।

विधायक को कैदी वार्ड में रखा गया है और अस्पताल में उनके साथ सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। जेल से अस्पताल तक लाने की प्रक्रिया के दौरान पुलिसकर्मियों और विधायक के बीच कई बार नोकझोंक की स्थिति उत्पन्न हुई। इस पर विधायक की पत्नी ने आरोप लगाते हुए कहा कि आज दानापुर के माननीय राजद विधायक श्री रीतलाल यादव जी को सरकारी तंत्रो का सहारा लेकर भागलपुर जेल मे मारने की कोशिश की गयी। मैं पहले से हीं बार-बार बोल रही हूं कि मेरे पति को जान का खतरा है, चाहे वो जेल के अंदर या जेल के बाहर। ये एक बहुत बड़ी साजिश कर हमारे पति को भागलपुर जेल भेजा गया है और तो और जो उनसे जो कोई भी व्यक्ति मिलने जा रहा है उस पर फर्जी मुकदमा  करवा दिया जा रहा है। ये सब साजिश के पीछे बिहार सरकार में उच्च पद पर बैठे एक बहुत बड़े प्रसाशनिक अधिकारी है, जिनके इशारों पर किया जा रहा है।

जेल में हो रही है प्रताड़ना, अनशन पर बैठने से रोका गया

विधायक रीतलाल यादव ने मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया कि जेल प्रशासन मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है। मुझे मेरी श्रेणी के अनुसार सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं। मैं अनशन पर बैठा था, जिसे जबरन खत्म कराया गया। उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्हें बार-बार जेल कर्मियों द्वारा मानसिक दबाव में डाला जा रहा है, जिससे उनकी सेहत पर असर पड़ा है।