Bihar News : देवर की मौत के सदमे में भाभी की हुई मौत, गाँव में दौड़ी शोक की लहर
Bihar News : देवर की मौत का सदमा भाभी बर्दाश्त नहीं कर सकी और उसकी मौत हो गयी. इस घटना के बाद गाँव में शोक की लहर दौड़ गयी है.......पढ़िए आगे
BHAGALPUR : भागलपुर के नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर थाना क्षेत्र के नगरपारा गांव निवासी विवेका सिंह सहोदर भाई मुनमुन सिंह एवं चचेरा भाई अरुण सिंह गांव के ही बंटी मंडल के दरवाजे पर बकाया रुपया मांगने गया था। उसी दौरान बंटी मंडल के भाई सहित अन्य सहयोगियों ने विवेका सिंह, मुनमुन सिंह एवं चचेरा भाई अरुण सिंह के साथ गाली गलौज करते हुए बेरहमी से मारपीट किया गया था।
इस घटना में में गंभीर रूप से घायल विवेका सिंह को स्वजन ने स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया था, परंतु हालत बिगड़ने पर चिकित्सक ने उसे मायागंज भागलपुर को रेफर कर दिया था। जहां उपचार के दौरान विवेका सिंह की मौत होने के सदमे से उसके सहोदर भाई पांडव सिंह की पत्नी निर्मला देवी 45 वर्ष एवं चचेरा भाई अरुण सिंह की भी तबियत बिगड़ गई थी। जिसे स्वजन आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर ले गए थे, जहां उपचार के दौरान डॉक्टर निर्मला देवी को मृत घोषित कर दिया और चचेरा भाई अरुण सिंह को बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया है।
एक ही परिवार से दो- दो अर्थी उठने गांव में शोक की लहर है। जिसको लेकर स्वजन में कोहराम मच गया। इस संबंध में भवानीपुर थाना अध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि घटना के महज आधा घंटा के अंदर चार अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
मृतक के बेटा गोलू कुमार के फर्द बयान के आधार पर भवानीपुर थाना कांड संख्या 228/25 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। विधि व्यवस्था सामान्य है फिर भी घटनास्थल एवं आसपास निगरानी रखी जा रही है।
भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट