N4N Exclusive - मोकामा गोलीकांड के अभियुक्त सोनू मोनू को मिली जमानत, जेल से बाहर आते हीं बाहुबली अनंत सिंह पर बोल दी बड़ी बात
N4N Exclusive - मोकामा गोलीकांड का आरोपी सोनू आज जेल से बाहर आ गया। लगभग छह महीने तक बिना पंखेवाली कोठरी में गुजारने के बाद सोनू ने अनंत सिंह को भी बड़ी बात कह दी।

Bhagalpur - 45 डिग्री का तापमान के बीच बिना पंखे के लंबे अरसे से भागलपुर के विशेष केंद्रीय कारा में नजरबंद मोकामा के गोलीकांड का आरोपी सोनू को कोर्ट ने बीते एक जुलाई को राहत दे दी है। राहत की खबर मिलते ही सोनू उर्फ महात्मा के समर्थकों में काफी हर्ष का माहौल हो गया, जिसके बाद शुक्रवार की सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में समर्थकों का जन सैलाब फूल माला लिए विशेष केंद्रीय कारा के सामने एकजुट हो गए।
शाम पांच बजे के बाद समर्थकों की संख्या में इजाफा होते देख जेल अधिकारियों से लेकर स्थानीय थाना तिलकामांझी पुलिस की भी परेशानी बढ़ गयी। अंततः लोगों के सब्र का बांध टूटा और ठीक संध्या सात बजे सोनू उर्फ महात्मा को कारा प्रशासन ने चारदीवारी से खुली हवा में सांस लेने के लिए मुक्त कर दिया। इस दौरान समर्थकों ने अपने चहेते के लिए नारेबाजी की और उन्हें फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत भी किया।
जेल प्रशासन ने किया सौतेला व्यवहार
जेल से बाहर आते ही सोनू ने न्यूज़ 4 नेशन से विशेष बातचीत में कहा कि जेल प्रशासन ने उनके साथ सौतेला व्यवहार किया है, उन्हें हाई पनिशमेंट सेल में रखा गया था। सोनू ने कहा कि उनका जितना दिन जेल में बीता वह अंधकारमय था। उस पर भी जेल प्रशासन का सौतेला व्यवहार ऐसा की हीट वेव के दौरान 45 डिग्री का तापमान में बिना पंखे का उन्हें छोड़ दिया गया।
अनंत सिंह से टकराव पर फोकस नहीं
करीब छह माह से कारा में बंद सोनू से ने स्पष्ट कर दिया है कि अनन्त सिंह से अदावत व टकराव पर उनका कोई फिलहाल फोकस नहीं। उनका पूरा फोकस अभी परिवार पर रहेगा। समर्थकों का उत्साह देख आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी उपस्थिति को लेकर किये गए सवाल पर उन्होंने कहा कि फ़िलहाल चुनाव आयोग की ओर से चुनाव को लेकर अभी कोई घोषणा नहीं हुई है। अगर घोषणा होगी तो निर्णय भी जनता के ही हाथ होगा। अनन्त सिंह से टकराव पर विराम लगेगा या फिर लड़ाई जारी रहेगा ? इस पर महात्मा उर्फ सोनू ने साफ लफ्जों में कहा कि वे बुजुर्ग व्यक्ति हैं, उनके खिलाफ मेरे पास कोई अल्फाज नहीं है।
गौरतलब है कि पूरा मामला बीते छह माह पूर्व मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू के गोलीकांड से जुड़ा है। मामले में पुलिस ने अनंत सिंह को बेउर जेल में नजरबंद किया तो आरोपी सोनू को भागलपुर के विशेष केंद्रीय कारा में शिफ्ट कर दिया। जिसे फिलहाल भागलपुर कोर्ट ने बीते एक जुलाई को जमानत दे दी है।
भागलपुर से balmukund kumar कि रिपोर्ट