Bihar police News: सादे लिवास में साइकिल से पहुंच गए एसएसपी साहब..., एसएसपी के इस कदम का कायल हुआ युवा और बुजुर्ग वर्ग, पुलिस महकमे में हड़कंप

Bihar police News: भागलपुर के वरीय पुलिस कप्तान ने आज सादे लिवास में तिलकामांझी थानाक्षेत्र स्थित सैंडिस मैदान पहुंतकर सबों को चौंका दिया। एसएसपी के इस कदम की जहां युवाओं और बुजुर्गों ने सराहना की, वहीं पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

Bihar police News: सादे लिवास में साइकिल से पहुंच गए एसएसपी
सादे लिवास में साइकिल से पहुंच गए एसएसपी साहब- फोटो : SOCIAL MEDIA

Bhagalpur: हे हो साहब! हमरा नय पता था की सामने खड़ा शख्स हमर बड़का साहब होंगे। साइकिल पर सवार हो जब वे सादे लिबास में अचानक मेरे सामने आए तो पल भर के लिए तो मैं भी उन्हें नहीं पहचान सका। लेकिन जैसे ही मेरी छठी इंद्रियां जागृत हुई तो बरबस मेरा हाथ भी उनके सम्मान में उपर उठ गया। उक्त कथन भागलपुर जिला के तिलकामांझी थानाक्षेत्र स्थित सैंडिस मैदान की गेट पर तैनात सैप के जवान की है। दरअसल पूरा मामला शुक्रवार की सुबह का है, जब सादे लिबास में साइकिल पर सवार हो भागलपुर के वरीय पुलिस कप्तान हृदयकान्त थानाक्षेत्र के सैंडिस मैदान पहुंच गए। और सैंडिस के मुख्य गेट पर तैनात सैप के जवान सुमित से मुखातिब हुए।

नहीं पहचान सका सैप का जवान

हालांकि जवान ने पहली नजर में अपने कप्तान को नजरअंदाज किया, लेकिन पुनः उसे अपनी गलती का अंदाजा हो गया और त्वरित वह शिष्टाचार में अपने कप्तान के सामने खड़ा हो सैल्यूट दे गया। इस बीच एसएसपी द्वारा जवान को मुस्तैदी से ड्यूटी की बात कहते हुए स्वास्थ्य लाभ के लिए मैदान पहुंचे लोगों को किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े साथ ही उनके सामानों की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही गयी।

मैदान में मौजूद बुजुर्गों से की बात 

तत्क्षण वे साइकिल में पैडल मार आगे निकल लिए। इस बीच कप्तान ने बूढ़ी हड्डियों में आराम पहुंचाने के लिए मैदान में मौजूद बुजुर्गों से भी बात की और उन्हें किसी तरह की असुविधा तो नहीं इस पर उपस्थित बुजुर्गों से भी विमर्श किया। हालांकि इस बीच युवाओं की टोली ने एसएसपी को पहचान लिया और कई युवा उनके इर्द-गिर्द एकत्र हो गए और उनके साथ सेल्फी भी लिया।

Nsmch

एसएपी ने तैयारियों का लिया जायजा

कप्तान ने युवाओं से भी मैदान का जायजा लिया और उन्हें कई बिंदुओं पर परामर्श भी दिए। गौरतलब है कि भागलपुर के सैंडिस मैदान में ही "खेलो इंडिया यूथ गेम्स" 2025 का आयोजन होने जा रहा है, जिसकी तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद है। और बीते दो दिनों से  जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी। हालांकि सुरक्षा के मानकों को देखते हुए जिला के कप्तान ने भी शुक्रवार की सुबह सैंडिस के कोने-कोने का जायजा साइकिल से ले लिया है।

पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

इस दौरान एसएसपी ने तीरंदाजी फके लिए चिन्हित स्थल बैडमिंटन कोट भी पहुंचे और बारीकी से निरीक्षण के बाद मौजूद जवानों को आवश्यक निर्देश भी दिए। हालाकि एसएसपी को इस तरह सादे लिबास में अचानक सैंडिस पहुंचने से पुलिस महकमे में हड़कंप भी है तो वहीं दूसरी ओर वे बुजुर्गों व युवाओं के लिए प्रशंसा के पात्र भी बने। बहरहाल काले रंग के ट्रैकशूट में साइकिल पर सवार एसएसपी के द्वारा इस बेहतर पहल की लोगों ने जमकर तारीफ भी किया और उन्हें शहर में शांति व्यवस्था के साथ अपराध मुक्त जिला बनाने की शुभकामनाएं भी दी।

भागलपुर से बालमुकुंद की रिपोर्ट