फ्लैट के बाथरुम में बिहार की महिला पुलिस इस्पेक्टर के बेटे का शव, मच गया हड़कंप

Bhagalpur - जोगसर थानाक्षेत्र के आदमपुर चौक स्थित एक नर्सिंग होम के पास किराए के फ्लैट में 40 वर्षीय रोहित पांडेय का शव बरामद हुआ है। शव बाथरूम में दुर्गंध छोड़ रहा था, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मौत चार दिन पहले हुई होगी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
भाई के बार-बार फोन करने पर नहीं मिला जवाब
रोहित के छोटे भाई ने बताया कि जब रोहित ने तीन दिनों से किसी भी पारिवारिक सदस्य का कॉल रिसीव नहीं किया, तो उन्हें चिंता हुई। छोटे भाई ने खुद रोहित के फ्लैट पर जाकर दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उसने तुरंत जोगसर पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने तोड़ा फ्लैट का ताला
पुलिस टीम के साथ जब रोहित का छोटा भाई फ्लैट पर पहुंचा, तो उन्हें तेज दुर्गंध का सामना करना पड़ा। कमरे का ताला तोड़कर जब वे अंदर गए, तो रोहित का शव बाथरूम के फर्श पर पड़ा हुआ मिला। उनके सिर पर एक गहरा जख्म था।
शेयर मार्केटिंग का काम करते थे रोहित
रोहित पांडेय, जो आरा जिले के उदवंत नगर के रहने वाले थे, पिछले एक साल से भागलपुर में रहकर शेयर मार्केटिंग का काम कर रहे थे। उनकी मां पूनम पांडेय बिहार पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं।
10 दिन पहले सीने में दर्द की शिकायत
रोहित के छोटे भाई ने यह भी बताया कि 10 दिन पहले रोहित को सीने में तेज दर्द हुआ था। उन्हें तुरंत जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज हुआ था।
पुलिस को शुरुआती जांच में हादसा होने का शक
जोगसर थानाध्यक्ष कृष्ण नंदन कुमार सिंह ने घटनास्थल का मुआयना करने के बाद फॉरेंसिक टीम को बुलाया। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने शुरुआती जांच के बाद इसे एक हादसा बताया है, जो संभवतः बाथरूम में फिसलने से हुआ होगा। हालांकि, मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।