'सफेद जहर' के खेल में 'धरती का भगवान' भी शामिल, सरकारी डॉक्टर समेत 4 स्मैक तस्कर गिरफ्तार
नवगछिया पुलिस जिला को नशा तस्करों के खिलाफ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस पूरे मामले में स्मैक की तस्करी करने वालों में बिहपुर रेलवे अस्पताल में कार्यरत एक सरकारी डॉक्टर भी शामिल है।
बिहार के नवगछिया पुलिस जिले को नशा तस्करों के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है, जहां पुलिस ने सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए करीब 200 ग्राम (198.54 ग्राम) ब्राउन शुगर (स्मैक) के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस पूरे मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पकड़े गए आरोपियों में बिहपुर रेलवे अस्पताल में कार्यरत एक सरकारी डॉक्टर, डॉ. आलोक कुमार, भी शामिल है। पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने बिहपुर रेलवे ढाला के पास वाहन चेकिंग के दौरान यह गिरफ्तारी की।
बिहपुर रेलवे अस्पताल के डॉक्टर समेत स्कॉर्पियो सवार तस्करों का रैकेट
नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) ओमप्रकाश ने प्रेस वार्ता में बताया कि एक स्कॉर्पियो वाहन (रजिस्ट्रेशन न०- JH21K 2265) से ब्राउन शुगर की बड़ी खेप ले जाने की गुप्त सूचना मिली थी। तलाशी के दौरान मुख्य आरोपी शिवम कुमार उर्फ मोनू के पास से ड्रग्स बरामद हुई, जिसके बाद स्कॉर्पियो में सवार चारों आरोपियों—शिवम कुमार, पियुष कुमार, राजेश कुमार, और डॉक्टर आलोक कुमार—को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में कबूल किया कि वे अररिया जिले से ड्रग्स लाकर आस-पास के इलाकों में सप्लाई करते थे।
मुख्य आरोपियों का पुराना आपराधिक इतिहास, NDPS एक्ट में केस दर्ज
SDPO ने खुलासा किया कि गिरफ्तार मुख्य आरोपी शिवम कुमार और पियुष कुमार का पहले से भी आपराधिक इतिहास रहा है और उन पर झंडापुर थाना में लूट और डकैती के मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 198.54 ग्राम ब्राउन शुगर, एक स्कॉर्पियो वाहन और चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ बिहपुर थाना में NDPS एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब इस पूरे रैकेट में शामिल अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है।
रिपोर्ट - अंजनी कुमार कश्यप