Bihar News - बारात निकलने से पहले दूल्हा नीतीश कुमार और उसकी मां को घसीट घसीट कर पीटा, डीजे पर डांस करने को लेकर हुआ बवाल

Bihar News - बारात निकलने से पहले ही दूल्ले और उसकी मां को बदमाशों ने जमकर पीटा है। बताया गया कि बारात में डीजे पर डांस करने को लेकर विवाद हुआ था।

Bihar News -  बारात निकलने से पहले दूल्हा नीतीश कुमार और उसक
अस्पताल में इलाज कराते दूल्हा नीतीश कुमार- फोटो : बाल मुकुंद कुमार

Bhagalpur -  नवगछिया पुलिस जिला के नवगछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नगरह के नवटोलिया मोहल्ले में बुधवार की शाम एक शादी समारोह के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बारात निकलने से पहले की रस्मों के बीच डीजे पर डांस को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया और मामला हाथापाई तक जा पहुंचा। घटना में दूल्हा और उसकी मां के साथ मारपीट की गई, जिससे दोनों को गंभीर चोटें आईं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगरह नवगछिया निवासी नीतीश कुमार मंडल, पिता दिनेश मंडल की शादी रंगरा थाना क्षेत्र के साधोपुर गांव की एक लड़की से तय हुई। विवाह का आयोजन बुधवार की रात नवगछिया के तेतरी दुर्गा मंदिर परिसर में होना था। 

मंदिर से पूजा कर लौटा था परिवार

शादी से पहले की परंपरागत रस्म वैसी काली मंदिर से पूर्ण कर परिवारजन और रिश्तेदार लौट रहे थे। घर लौटने के क्रम में डीजे पर पारंपरिक संगीत बजाया जा रहा था और महिलाएं व पुरुष अलग-अलग समूहों में नृत्य कर रहे थे।

डीजे पर डांस करने घुसे असमाजिक तत्व

जैसे ही बारात घर के समीप पहुंची, कुछ युवक जबरन महिला समूह के बीच घुसकर डांस करने लगे। इस पर परिवार के लोगों ने आपत्ति जताई और उन्हें ऐसा करने से रोका। विरोध करने पर बात बढ़ गई और बात इतनी बिगड़ गई कि मोहल्ले के ही कुछ युवकों ने दूल्हा नीतीश कुमार मंडल और उसकी मां नंदिनी देवी पर हमला कर दिया।

दूल्हे को खींच कर पीटा, मां से भी की मारपीट

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दूल्हे को खींच-खींच कर पीटा गया, जिससे उसकी पीठ और सीने पर गंभीर चोटें आईं। दूल्हे की मां नंदिनी देवी को भी धक्का-मुक्की में बुरी तरह से घायल कर दिया गया। मौके पर अचानक पूरा माहौल शादी की खुशी से हिंसा में बदल गया। लोगों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे और गालियों की बौछार शुरू कर दी।

हंगामे के बीच दूल्हे और उसकी मां को स्थानीय लोगों ने किसी तरह छुड़ाकर नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया। देर रात करीब 10:30 बजे दोनों को घर भेज दिया गया।

परिजनों ने बताया क्या हुआ

परिजनों ने बताया कि दूल्हा शादी की रस्मों में व्यस्त था। वह पीले वस्त्र पहनकर सेहरा सजाने की तैयारी में था, तभी मोहल्ले के ही कुछ युवकों ने आकर हमला कर दिया। आरोप है कि पड़ोस के ही नैना कुमार (पिता श्रवण मंडल), मणि लाल नीरज मंडल, रोविंद कुमार (पिता राजकुमार मंडल), और सौरव कुमार (पिता बानी मंडल) ने मिलकर दूल्हा और उसकी मां के साथ मारपीट की।

परिजनों का कहना है कि शादी की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं, बारात निकलने ही वाली थी, और इस बीच हुई घटना ने माहौल को पूरी तरह खराब कर दिया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है ।

Report - Bal mukund kumar