Bihar News : भागलपुर में खनन विभाग की टीम ने कई इलाकों में की छापेमारी, बालू कारोबारियों में मचा हड़कंप,

Bihar News : भागलपुर जिले के कई थाना क्षेत्रों में खनन विभाग की टीम ने छापेमारी की. जिससे बालू कारोबारियों में हड़कंप मच गया......पढ़िए आगे

Bihar News : भागलपुर में खनन विभाग की टीम ने कई इलाकों में क
बालू कारोबारियों में मचा हड़कंप - फोटो : BALMUKUND

BHAGALPUR : जिले के कई थाना क्षेत्रों में अवैध बालू और गिट्टी लदी गाड़ियां चल रही थी. इसी बीच जिला खनन पदाधिकारी महेश्वर पासवान सहित खनन निरीक्षक मिथुन कुमार व अपूर्व कुमार और स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा कजरैलि थाना में छापेमारी की गई. जिसमें एक ट्रैक्टर पर अवैध बालू लदा बांका की तरफ से आ रहा था. तभी जब अधिकारी द्वारा उसको रुकने को बोला गया. 

रुकने के बजाय ट्रैक्टर चालक द्वारा तेज गति देते हुए भागने का प्रयास किया गया. जिसके बाद अधिकारियों और पुलिस प्रशासन के द्वारा पीछा करके गाड़ी और ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया. जब उनसे वैध चालान माँगा गया तो उनके द्वारा वैध चालान नहीं दिखाया गया. वहीं स्थानीय थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई. दूसरी ओर जगदीशपुर थाना क्षेत्र में भी गुप्त सूचना मिली थी कि बांका जिला से भागलपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बालू माफिया के एक संगठित गिरोह द्वारा अवैध बालू का तहसुर में भंडारण कर कारोबार किया जा रहा है.

इसके बाद खनन निरीक्षक मिथुन कुमार एवं खनन निरीक्षक अपूर्व कुमार अपने बल और स्थानीय पुलिस के साथ छापेमारी के दौरान चानन नदी के ओर जाने वाले एक कच्चा रास्ता मिला. जिसपर हाल का चला ट्रैक्टर के पहिये का निशान और बालू गिरे होने का अंश मिला. जिससे यह स्पष्ट हो गया कि इस रास्ते का अवैध बालू खनन के लिए इस्तेमाल किया जाता है. अधिकारियों द्वारा  इसको रोकने के लिए जेसीबी के मदद से उस रास्ते को कटवा दिया गया. जिससे अवैध बालू का खनन रुक सके. वहीं जब आगे जांच किया गया तो स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि बांका से अवैध बालू लाकर यहां भंडारण कर के अपना कारोबार चलाया जाता है. वहीं अवैध भंडारण लगभग 800 घनफिट बालू को जप्त किया गया. 

वहीँ सनहौला थाना क्षेत्र अंतर्गत भी अवैध गिट्टी लदी ट्रक को पकड़ा गया.वहीं आमडंडा थाना क्षेत्र मे भी एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ कर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. अमूमन एक सप्ताह में कई थाना क्षेत्र में छापेमारी से लगभग 21 लाख रुपये सरकार के खजाने में दिया जाएगा. लगातार इस कार्यवाही से बालू माफिया और अवैध गिट्टी माफिया में हड़कंप मच गया है.

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट