कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर की तबीयत बिगड़ी, एयर एम्बुलेंस से पटना ले जाने की तैयारी, शाहनवाज हुसैन पहुंचे सर्किट हाउस

कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री राम
सर्किट हाउस में केंद्रीय मंत्री की जांच करते डॉक्टर- फोटो : अंजनी कुमार कश्यप

Bhagalpur - एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन से पहले केंद्रीय मंत्री रामनाथ ठाकुर की तबीयत अचानक बिगड़ गई। शुक्रवार देर रात भागलपुर पहुंचने के बाद उन्हें तेज बुखार की शिकायत हुई। जांच में वायरल फीवर और टाइफाइड की पुष्टि हुई है। डॉक्टरों ने उन्हें फिलहाल सर्किट हाउस में निगरानी में रखा है। शनिवार को उन्हें एयर एम्बुलेंस से पटना ले जाने की तैयारी है।

जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सहायक प्रोफेसर डॉ. आनंद सिन्हा ने बताया कि मंत्री ठाकुर को पहले से ही ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और प्रोस्टेट की समस्या है। इसके बावजूद उनकी स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। डॉक्टर लगातार उनकी सेहत पर नजर रख रहे हैं और उन्हें स्लाइन चढ़ाया जा रहा है।

मंत्री के स्वास्थ्य की जानकारी मिलते ही भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन, जदयू की पूर्व सांसद कहकशां परवीन और भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष साह सर्किट हाउस पहुंचे और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

रामनाथ ठाकुर शनिवार को नाथनगर विधानसभा क्षेत्र के जगदीशपुर में होने वाले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने वाले थे। कार्यक्रम में प्रदेश के कई वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी तय थी, लेकिन तबीयत बिगड़ने की वजह से वे सम्मेलन में शामिल नहीं हो पाएंगे।

रिपोर्ट - अंजनी कुमार कश्यप