Bihar News : भागलपुर में ग्रामीणों ने नाबालिग प्रेमी जोड़े की कराई शादी, प्रेमी को घर लेकर गयी प्रेमिका की माँ

Bihar News : भागलपुर में ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया. इसके बाद मंदिर में नाबालिग प्रेमी जोड़े की शादी करा दी. शादी के बाद प्रेमिका की माँ प्रेमी को लेकर घर चली गयी......पढ़िए आगे

Bihar News : भागलपुर में ग्रामीणों ने नाबालिग प्रेमी जोड़े की
प्रेमी जोड़े की शादी - फोटो : BALMUKUND

BHAGALPUR : जिले के गोराडीह प्रखंड स्थित जिछो दुर्गा मंदिर परिसर में बीते शाम ग्रामीणों की काफी भीड़ थी और सभी बवाल काट रहे थे। बवाल का कारण एक नाबालिग प्रेमी जोड़ा था। प्रेमी युगल अपने परिजनों के साथ सुबह से शाम तक शादी को लेकर झीकझीक कर रहे थे। 

जब ग्रामीणों ने डांट फटकार लगानी शुरू की। तब आनन फानन में लड़के ने महादेव मंदिर के समक्ष लड़की के मांग में लड़की के माता जी की उपस्थिति में सिंदूर दान कर दिया। 

नाबालिग लड़के की पहचान गोराडीह थाना क्षेत्र के जिताडीह निवासी सचिदानंद सिंह का पुत्र सौरभ कुमार के रूप में की जा रही है और नाबालिग लड़की अमडंडा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।

सबसे दिलचस्प बात यह है कि शादी के उपरांत वधू विदा हो कर दूल्हे के घर जाती है लेकिन इससे विपरीत दूल्हे को वधू व उसकी मां अपने घर ले गई। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन इस नाबालिग प्रेमी जोड़े की इस हथपकड़ा शादी पर क्या कानूनी कार्रवाई करती है।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट