Bihar News:मुहर्रम जुलूस के दौरान हिंसा, दोनों पक्षों ने दर्ज कराई प्राथमिकी, एक दर्जन घायल
मुहर्रम के पहलाम तजिया जुलूस के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट और रोड़ेबाजी हुई। इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से आरोप-प्रत्यारोप करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है।

Bihar News:नवगछिया अनुमंडल के नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलाहा गांव में मुहर्रम के पहलाम तजिया जुलूस के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट और रोड़ेबाजी हुई। घटना में करीब एक दर्जन लोग घायल हुए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर किया गया है। शेष घायलों का इलाज सीएचसी नारायणपुर में चल रहा है।
पुलिस के अनुसार, विवाद की जड़ मस्जिद ए बिलाल (राईन टोला, बलाहा बीरबन्ना) से संबंधित है। मस्जिद की तिजोरी की चाबी और रुपयों के लेन-देन का हिसाब नहीं देने को लेकर पिछले सात महीनों से विवाद चल रहा था। पूर्व की कमिटी को ग्रामीणों द्वारा भंग कर नई कमिटी गठित कर दी गई थी, लेकिन ग्यास अली और कारे अली के परिजनों को जुलूस में शामिल होने से रोकने के बावजूद जब वे शामिल हुए, तो तनाव ने हिंसा का रूप ले लिया।
मस्जिद के खलीफा व बलाहा निवासी वृद्ध अलाउद्दीन ने ग्यास अली, कारे अली सहित 37 नामजदों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोप है कि इन लोगों ने सुनियोजित साजिश के तहत लाठी-डंडे, फरसा और रोड़ेबाजी कर तजिया जुलूस को रोकने का प्रयास किया, जिससे कई लोग घायल हो गए।
दूसरी ओर, ग्यास अली ने भी अपने पक्ष से बीरबन्ना निवासी जावेद अख्तर, जियाउल हक, इलियास अली समेत 10-15 अज्ञात लोगों के विरुद्ध धमकी देने और पुराना केस उठाने की धमकी का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।
थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से आरोप-प्रत्यारोप करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए ड्रोन कैमरा और वीडियो फुटेज के जरिए जांच शुरू कर दी गई है। भवानीपुर पुलिस घटना की हर कोण से छानबीन में जुटी हुई है।
स्थानीय प्रशासन की कोशिश है कि स्थिति को नियंत्रण में रखा जाए और कोई और सांप्रदायिक तनाव न बढ़े।
रिपोर्ट- बालमुकुंद शर्मा