अस्पताल में काम को लेकर टार्चर से परेशान महिला ने खुदकुशी, पति को लिखा सुसाइड नोट –मेरे प्यार में कोई कमी रह गई होगी...

अस्पताल में काम को लेकर टार्चर से परेशान महिला ने खुदकुशी, प

Bhagalpur - गोड्डा जिले में एक महिला की खुदकुशी ने पूरे इलाके को दहला दिया है। मृतका की पहचान रानी देवी के रूप में हुई है, जो डॉक्टर बाबूलाल शर्मा की बेटी और प्रीतम कुमार की पत्नी थीं। वह गोड्डा के प्रेम टोला में ससुराल में रहती थीं और वहीं पदस्थापित भी थीं। रानी देवी का पैतृक घर विशेषखानी हनवाड़ा बताया जा रहा है।

 परिजनों के अनुसार, मृतका अपने पांच भाई-बहनों में सबसे छोटी थीं। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है परिजन लगातार रो-रो कर बुरा हाल किए हुए हैं। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।

 मामले में नया मोड़ तब आया जब मृतका का लिखा हुआ सुसाइड नोट बरामद हुआ। इसमें रानी देवी ने साफ लिखा है—"प्रिय पतिदेव जी, अगर मुझे कुछ होता है तो मैं खुद अपनी मर्जी से करती हूं इसमें किसी का दोष नहीं है शायद मेरे ही प्यार में कोई कमी रह गई होगी, इसलिए मैं आपके साथ खुश नहीं रह सकी मैं भगवान के पास जा रही हूं"

वहीं पति ने बताया कि अस्पताल के लेबर वार्ड में उसकी ड्यूटी थी। जहां काम को लेकर उसे लगातार टॉर्चर किया जा रहा था। जिससे  वह डिप्रेशन में आ गई थी। इसी डिप्रेशन के कारण उसने यह कदम उठाया है।

इस सुसाइड नोट ने मामले को और पेचीदा बना दिया है एक तरफ परिवार हत्या की आशंका जता रहा है, तो वहीं सुसाइड नोट से आत्महत्या की बात सामने आ रही हैय़ पुलिस अब इस सुसाइड नोट को आधार बनाकर पूरे मामले की तहकीकात कर रही है।

अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि यह मौत वास्तव में आत्महत्या है या इसके पीछे कोई गहरी साज़िश छिपी हुई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच से ही सच सामने आ पाएगा अब देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस की जांच में क्या सच सामने आता है और रानी देवी की मौत का असली कारण क्या था।


रिपोर्ट --balmukund kumar भागलपुर