Bihar News : भागलपुर में संदिग्ध परिस्थिति में युवक की हुई मौत, परिजनों ने पत्नी पर जहर देने का लगाया आरोप

Bihar News : भागलपुर में संदिग्ध परिस्थिति में युवक की हुई म

BHAGALPUR : जिले के रजौन थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ संदिग्ध परिस्थिति में बादल कुमार नामक युवक की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने उसकी दूसरी पत्नी काजल देवी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसने पति को कुछ खिलाकर मार डाला। फिलहाल यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है और पुलिस जांच में जुट गई है। 

मिली जानकारी के अनुसार, रजौन थाना क्षेत्र निवासी बादल कुमार की शादी कुछ माह पूर्व ही काजल देवी से हुई थी। यह उसकी दूसरी शादी थी। घटना वाले दिन बादल कुमार एक पारिवारिक भोज में शामिल हुए थे। बताया गया कि भोज खाने के बाद जब वह घर लौट रहे थे, तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़नी शुरू हो गई। परिजनों के अनुसार बादल के मुंह से झाग निकलना शुरू हो गया, जिसके बाद परिवारवालों में अफरा-तफरी मच गई। परिजनों ने आनन-फानन में बादल को राजन अस्पताल ले जाया, जहां उसकी स्थिति और भी गंभीर होती गई। वहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे तुरंत रजौन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर कर दिया। रजौन PHC में भी उसकी स्थिति नियंत्रित नहीं हो सकी, जिसके बाद डॉक्टरों ने उसे गंभीर अवस्था में भागलपुर मायागंज अस्पताल भेज दिया। 

मायागंज अस्पताल पहुँचते-पहुँचते हालत अत्यधिक बिगड़ चुकी थी और इलाज के दौरान बादल की मौत हो गई। मृतक के पिता ने अपनी पुत्रवधू काजल देवी पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि शादी के बाद से ही उसके व्यवहार में बदलाव था और उसे संपत्ति पर कब्जा करने की नीयत थी। पिता का दावा है कि इसी लालच में काजल देवी ने बादल को जहर देकर मारने की साजिश रची। हालांकि इन आरोपों की अभी पुष्टि नहीं हुई है और पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। उधर, मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। घर में मातम पसरा हुआ है और परिजन रो-रोकर बेहाल हैं। बादल कुमार की अचानक मौत ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि बादल शांत स्वभाव का युवक था और उसकी मौत बेहद रहस्यमयी लग रही है। 

सूचना मिलते ही रजौन थाना पुलिस मौके पर पहुँची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। साथ ही, परिवार द्वारा लगाए गए आरोपों की भी जांच की जा रही है। पुलिस ने मृतक की पत्नी से भी पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल मामले में सच्चाई क्या है, यह पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगा। लेकिन अचानक हुई बादल कुमार की मौत और उसके परिजनों द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों ने रजौन क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।

भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट