सांसद अजय ने दर्ज कराया मुकदमा तो भड़के विधायक गोपाल मंडल, सांसद को एड्स पीड़ित , चोर, लुटेरा, हत्यारा, डकैत बताया, कहा वह महिला कौन? दे सबूत, महिला है सांसद की रखैल

mp v/s mla - भागलपुर के सांसद अजय मंडल को विधायक ने एड्स ग्रसित बताया है। उन्होंने कहा कि वह हत्यारे, लुटेरे, चोर और डकैत हैं।

सांसद अजय ने दर्ज कराया मुकदमा तो भड़के विधायक गोपाल मंडल, सा
सांसद पर भड़के गोपाल मंडल- फोटो : अंजनी कुमार कश्यप

Bhagalpur  : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दो लाडलों के बीच जंग छिड़ गई है। यह जंग भागलपुर सांसद अजय मंडल बनाम भागलपुर जिला के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक गोपाल मंडल है। बीते दिनों जदयू विधायक गोपाल मंडल ने भागलपुर सांसद अजय मंडल और जदयू की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव अपर्णा के रिश्ते को लेकर बेहद ही आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जो बोलने लायक नहीं है, इसके बाद सांसद अजय मंडल ने चरित्र हनन और मानहानि का मुकदमा भागलपुर जिला के घोघा थाना में कराया है। 

सांसद अजय मंडल ने गोपाल मंडल को अपराधिक छवि वाला बताया है। साथ ही जान माल की भी गुहार लगाई है, उन्होंने उस महिला को अपनी भांजी बताया है और अब इधर गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू विधायक गोपाल मंडल आग बबूला हो गए, अचानक वो आज एक प्रेस वार्ता बुलाई और सांसद अजय मंडल पर आरोपों की झड़ी लगा दी। अभद्र टिप्पणियों की बौछार कर दी। आरोप भी ऐसे वैसे नहीं बेहद ही गंभीर है। 

हत्यारा, चोर, लुटेरा, शराब माफिया

जदयू विधायक गोपाल मंडल ने सांसद अजय मंडल को हत्यारा, चोर, लुटेरा, डकैत, शराब माफिया और एड्स पीड़ित बताया। विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि हम पर वह एफआईआर किया कर ले, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन इसका सबूत दे कि वह महिला कौन है और उसको लेकर क्यों घूम रहा है। क्या अजय मंडल ने शादी किया है। नहीं किया है तो उसे महिला को अपनी भांजी बात कर क्यों घूम रहा है। 

रेल पटरी चुराता था

अजय मंडल पहले भी हत्या किया करता था और अब भी क्राइम करता है। अजय मंडल अफीम की खेती करता था, बिजली का तार चोरी कर लेता था तो कभी रेल पटरी को चोरी कर लेता था। हम पर वह एफआईआर कर रहा है कितना भी करे। फिर भी हम कहेंगे कि वह रखैल है। 

गोपाल मंडल ने यह भी कह दिया कि अजय मंडल को एड्स है। पारस अस्पातल के डॉक्टर ने ही बताया है कि उसको एड्स है हम कहते हैं जाँच करवा ले।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जाँच करवा लें। पत्रकार को भी अजय मंडल ने मारा था और इस महिला के कारण मारा था।

रिपोर्ट - अंजनी कुमार कश्यप