Bihar love stroies - शादी से पहले चचेरी मौसी को लेकर फरार हुआ युवक, एक सप्ताह बाद आनेवाली थी बारात

Bihar love stroies - मौसी की शादी से सात दिन पहले युवक उसे लेकर फरार हो गया। परिजनों ने अब शादी की चिंता सताने लगी है। मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।

Bihar love stroies -  शादी से पहले चचेरी मौसी को लेकर फरार ह
मौसी की शादी से पहले लेकर फरार हुआ युवक- फोटो : NEWS4NATION

Bihar sharif – प्रेम में रिश्तों का कोई महत्व बाकी नहीं रह गया है। आए दिन ऐसी खबरें सामने आती है। ताजा मामला नालंदा के बिहारशरीफ से जुड़ा है, जहां एक युवक अपनी चचेरी मौसी को लेकर फरार हो गया है। बताया गया कि चचेरी मौसी की आगामी 11 मई को शादी होनी है। लेकिन अब युवती के भागने के बाद शादीवाले घर में हड़कंप मच गया है। 

कभी शक नहीं हुआ

इस मामले में स्वजन ने बताया कि लड़की के माता-पिता दूसरे राज्य में नौकरी करते हैं। रिश्ते में मौसी लगने के कारण युवक का उनके घर आना जाना लगा रहता था। मुसेरा बेटा होने के कारण स्वजन को कभी शक नहीं हुआ।

Nsmch

लेकिन, बाद में स्वजन को किसी प्रकार प्रेम प्रसंग की भनक लग गई। समाज में बदनामी के डर से लड़की की शादी तय कर दिया। शादी की रश्म अदायगी के लिए स्वजन लड़की को साथ लेकर अपने गांव आया हुआ था। शनिवार रात लड़की प्रेमी के संग फरार हो गई।

थाने में नहीं दिया गया आवेदन

घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित परिवार ने अभी आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। इधर, घटना के बाद से घर वाले भी मामले को लेकर सोच में पड़े हैं।