LATEST NEWS

Airport in Bihar- बिहार में एदस शहरों से शुरू होने जा रही विमान सेवा, केंद्र की उड़ान 5.0 योजना में किया गया शामिल, जानिए किन शहरों का हुआ सेलेक्शन

Airport in Bihar- बिहार में अगले साल से 10 शहरों से विमान सेवा शुरू करने की तैयारी है। इस बात की जानकारी संसद में दी गई। नगर विमानन राज्य मंत्री ने बताया कि उड़ान 5.2 के तहत बिहार के दस शहरों का चयन किया गया है। यह शहर हैं...

Airport in Bihar-  बिहार में एदस शहरों से शुरू होने जा रही विमान सेवा, केंद्र की उड़ान 5.0 योजना में किया गया शामिल, जानिए किन शहरों का हुआ सेलेक्शन

NEW DELHI - बिहार में एयर कनेक्टविटी को बेहतर करने की दिशा में लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इस कड़ी में सोमवार को संसद में सरकार की तरफ से महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि उड़ान 5.2 योजना के तहत बिहार के दस शहरों का चयन किया गया है। जहां से जल्द ही हवाई सेवा की शुरूआत होने जा रही है। नागर विमानन मंत्रालय के राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल  ने संसद को बताया कि जिन 10 शहरों को योजना में शामिल किया गया है, उसमें सुपौल के वीरपुर, भागलपुर के सुल्तानगंज, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, चंपारण के वाल्मीकि नगर और रक्सौल, नालंदा के राजगीर, मधुबनी और सारण के छपरा शामिल है। मंत्री ने यह जानकारी सांसद भीम सिंह के सवाल पर दी। 

बिहार सरकार से भूमि की मांगी गई जानकारी

उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार के पास इन शहरों से हवाई यात्रा शुरू करने के लिए बोलियां प्राप्त हुई हैं. अब इन शहरों से हवाई यात्रा शुरू करने की संभावनाओं की तलाश शुरू कर दी गई है. केंद्र ने बिहार सरकार से इन हवाई अड्डों के विकास के लिए भूमि की उपलब्धता के संबंध में सहमति और पुष्टि प्रदान करने का अनुरोध किया है.

20 सीटोंवाले विमान के लिए आई बोली

नागर विमानन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने बताया कि इन एयरपोर्ट से 20 से कम सीटों वाले छोटे विमानों के लिए बोलियां प्राप्त हुई हैं। 

अभी तीन एयरपोर्ट की सुविधा

बिहार में फिलहाल तीन एयरपोर्ट संचालित हो रही है। जिसमें पटना के अलावा गया और दरभंगा शामिल है। इसके अलावा बिहटा में एयरपोर्ट का नए सिरे से निर्माण कार्य चल रहा है। इसके मौजूदा स्वरूप का विस्तार किया जा रहा है. दूसरी ओर, पूर्णिया में भी एयरपोर्ट का निर्माण कार्य चल रहा है। अगले साल इसका निर्माण कार्य पूरा होने की संभावना है। भागलपुर और राजगीर में नए एयरपोर्ट का निर्माण प्रस्तावित है। यहां एयरपोर्ट निर्माण को कैबिनेट की भी मंजूरी मिल गई है और आवश्यक प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी गई है।


Editor's Picks