CAMPUS SELECTION - पटना के शिक्षण संस्थानों में कैंपस सेलेक्शन में छात्रों को मिल रहे शानदार मौके, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा सहित कई कंपनियां ने दिया बड़ा ऑफर

CAMPUS SELECTION - पटना में कैंपस सेलेक्शन के लिए इस बार कई बड़ी कंपनियां पहुंची है। जिन्होंने आईआईटी और एनआईटी के स्टूडेंट के लिए शानदार ऑफर दिए हैं। छात्रों को इस बार अधिक ऑप्शन मिल रहे हैं।

CAMPUS SELECTION - पटना के शिक्षण संस्थानों में कैंपस सेलेक्

PATNA - कुछ साल  पहले तक मेट्रो सिटी के बड़े बड़े शिक्षण संस्थानों में बड़ी कंपनियां कैंपस सेलेक्शन के लिए आते थे। अब स्थिति बदलने लगी है। बड़ी बड़ी कंपनियां अब छोटे शहरों की तरफ रूख करने लगी हैं। राजधानी पटना भी इनसे अलग नहीं हैं। यहांआइआइटी के साथ एनआइटी में प्लेसमेंट की प्रक्रिया जारी है. शुरुआती दौर में ही स्टूडेंट्स को बेहतर प्लेसमेंट मिल रहा है.

इ-कॉमर्स कंपनियों ने आइआइटी और एनआइटी में काफी संख्या में भर्ती कर रही है. अभी तक ज्यादा प्लेसमेंट इ-कॉमर्स व स्टार्टअप कंपनियों ने शुरू किया है. कैंपस में पहुंच रहीं ये कंपनियां सालाना 11 लाख से लेकर 60 लाख रुपये से अधिक तक का ऑफर दे रही हैं. इनमें मुख्य रूप से मीशो, फोनपे और मिंत्रा जैसे स्टार्टअप शामिल हैं.

NIHER

अधिकारी भी मान रहे हैं सेलेक्शन के लिए आनेवाली कंपनियां बढ़ी

 कैंपस प्लेसमेंट में जो कंपनियां इस समय जा रही हैं, उनमें जोमैटो, फ्लिपकार्ट, ओला, गेम्सक्राफ्ट, हाईलैब्स, क्विकसेल, इंडस इनसाइट्स, ग्रो, विंजो, कार्स24 और नोब्रोकर आदि हैं. ये कंपनियां एनआइटी और आइआइटी में कैंपस प्लेसमेंट के लिए जा रही हैं. कैंपस के अधिकारियों ने कहा कि कंपनियों के आने की संख्या बढ़ी है. बड़ी संख्या में नियुक्ति भी कर रही हैं. इनमें से कुछ स्टार्टअप्स 10 से 22 लाख रुपये, मीशो 18 से 25 लाख, मिंत्रा 32 से 55 लाख रुपये व फोनपे लगभग 28 लाख सालाना का ऑफर दे रही है.

Nsmch

32 लाख तक का दिया ऑफर

आइआइटी पटना में इसी हफ्ते प्लेसमेंट की प्रक्रिया शुरू हुई है. इनमें से कुछ स्टार्टअप्स ने 32 लाख रुपये तक के ऑफर स्टूडेंट्स को किया है. ये स्टार्टअप पैकेजों में ज्वाइनिंग बोनस, वेरिएबल पे, ट्रांसफर भत्ते व स्टॉक ऑप्शन भी दे रही है. आइआइटी व एनआइटी में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, डाटा साइंस, प्रोडक्ट एनालिटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग में ज्यादा भर्तियां हो रही हैं.