BUXAR - बिहार में क्रूड ऑयल की खोज शुरू कर दी गई है। सूबे के बक्सर जिले में ऑयल इंडिया लिमिटेड ने इसके लिए सर्वे के काम शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि कंपनी की टीम ने यह सर्वे जिले के चौगाई गांव में शुरू किया है। जहां वैज्ञानिक पद्धति से क्रूड ऑयल की खोज की जा रही है।
पानी के नमूनों में मिला क्रूड ऑयल
बताया जा रहा है कि सर्वे के लिए पहुंची टीम ने गांव से पानी और मिट्टी के नमूने इकट्ठे किए हैं। जिसमें कुछ जगहों पर पानी के नमूनों में क्रूड ऑयल के अंश पाए गए हैं। जिसके बाद इन जगहों पर आधुनिक तकनीकों, जीपीएस सैटेलाइट सिस्टम और ब्लास्टिंग के जरिए जमीन के अंदर तेल भंडार की मौजूदगी का पता लगाया जा रहा है।
बक्सर के 40 स्थानों को किया चिह्नांकित
ऑयल इंडिया के कॉम्पेनसेशन इंचार्ज ओम प्रकाश पंवार की मानें तो बक्सर में क्रूड ऑयल की खोज के लिए 30 से 40 जगहों को चिह्नांकित किया गया है। जहां ड्रिलिंग और सर्वे किया जाना है। इसके लिए सैटेलाइट सर्वे के आधार पर तरंगों को रिकार्ड किया जा रहा है। जिसके पता लगाया जाएगा कि जमीन के नीचे तेल भंडार है या नहीं।
तेल मिला तो लीज पर ली जाएगी जमीन
कंपनी अधिकारियों ने बताया कि सैंपल को जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। जिसके रिपोर्ट आने में एक साल का समय लग सकता है। वहीं अगर सर्वे में तेल भंडार होने की पुष्टि होती है तो यहां की भूमि को लीज पर लिया जाएगा। साथ ही जिन लोगों की जमीन लीज पर ली जाएगी। उनके एक सदस्य को नौकरी भी दी जाएगी।
चौगाई के लोगों में भी है उत्सुकता
वहीं क्षेत्र में तेल भंडार की संभावनाओं को लेकर गांव के लोगों में भी उत्सुकता के साथ क्षेत्र की किस्मत बदलने की उम्मीद बढ़ गई है। लोगों को अनुमान है कि यदि तेल भंडार मिलता है तो तो यह क्षेत्र के आर्थिक विकास के लिए एक बड़ी उपलब्धि साबित हो सकती है।