बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BSEB Super-50: हर छात्र का सपना होगा पूरा, बिहार बोर्ड देगा मुफ्त JEE-NEET कोचिंग, 15 नवंबर तक आवेदन का मौका

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसइबी) ने राज्य के मेधावी छात्रों को जेईई मेन और नीट यूजी परीक्षाओं के लिए तैयार करने के लिए एक सुनहरा अवसर प्रदान किया है। बीएसइबी सुपर-50 निःशुल्क आवासीय कोचिंग कार्यक्रम से छात्रों को बेहतर शिक्षण सुविधा मिलेगी.

bseb super 50
student- फोटो : google

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसइबी) ने राज्य में जेईई मेन और नीट यूजी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क आवासीय कोचिंग कार्यक्रम बीएसइबी सुपर-50 के लिए आवेदन प्रक्रिया की घोषणा कर दी है। इच्छुक छात्र 30 अक्तूबर से 15 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह कार्यक्रम उन छात्रों के लिए है जो बिहार बोर्ड के प्लस टू विद्यालयों में 11वीं में दाखिला लेने के इच्छुक हैं। आवेदन वेबसाइट coaching.biharboardonline.com पर उपलब्ध है, और शुल्क मात्र 100 रुपये रखा गया है। चयन प्रक्रिया में छात्रों को लिखित परीक्षा और साक्षात्कार से गुजरना होगा।


बीएसइबी सुपर-50 आवासीय कोचिंग की विशेषताएं

इस आवासीय कोचिंग में छात्रों के लिए आधुनिक शिक्षण सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। कोचिंग में दो बार ओएमआर या ऑनलाइन टेस्ट आयोजित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, डाउट क्लास की सुविधा भी होगी ताकि छात्रों के शंकाओं का समाधान किया जा सके। पटना के सरकारी स्कूल में प्लस टू में नि:शुल्क नामांकन की सुविधा होगी। छात्रावास में स्वास्थ्य सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा गया है, जिसमें पुरुष और महिला डॉक्टरों के साथ पूर्णकालिक नर्सिंग स्टाफ की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा, जेईई मेन और नीट यूजी की तैयारी को और प्रभावी बनाने के लिए देश के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों के अनुभवी शिक्षकों द्वारा विशेष शिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा।


गैर-आवासीय कोचिंग में नौ जिलों के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति:

बिहार के नौ प्रमंडलीय जिलों पटना, मुजफ्फरपुर, छपरा, दरभंगा, सहरसा, पूर्णिया, भागलपुर, गया, और मुंगेर में गैर-आवासीय कोचिंग कार्यक्रम भी उपलब्ध होगा। यहां आवेदन प्रक्रिया 30 अक्तूबर से 15 नवंबर तक चलेगी, और छात्रों को प्रतिमाह 1000 रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी, जो कि पूरी कोर्स अवधि यानी दो वर्षों के लिए कुल 24,000 रुपये होगी। इन गैर-आवासीय केंद्रों पर हर जिले से 50 लड़के और 50 लड़कियों का चयन किया जाएगा। चयनित छात्र अपने निकटतम जिलों में स्थित बिहार बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय में नि:शुल्क पढ़ाई कर सकते हैं। चयनित छात्रों को अपने सुविधा अनुसार पटना, मुजफ्फरपुर, छपरा, दरभंगा, सहरसा, पूर्णिया, भागलपुर, मुंगेर, और गया जिलों में दिए गए स्थलों पर पढ़ाई करनी होगी।


चयनित केंद्रों के नाम और पते:

  • पटना: राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय, लाल बहादुर शास्त्री नगर
  • मुजफ्फरपुर: बीबी कॉलेजिएट, मोतीझील
  • छपरा: विश्वेश्वरी सेमिनरी उच्च माध्यमिक विद्यालय, म्यूनिसिपल चौक
  • दरभंगा: जिला स्कूल, लहेरियासराय
  • सहरसा: जिला स्कूल, समाहरणालय रोड
  • पूर्णिया: जिला स्कूल, भट्टा बाजार
  • भागलपुर: जगलाल उच्च विद्यालय, कंपनीबाग
  • मुंगेर: जिला स्कूल, छोटी केलावाड़ी
  • गया: हरिदास सेमिनरी प्लस टू स्कूल, सिविल लेन

इस कार्यक्रम के माध्यम से बिहार के छात्रों को जेईई और नीट की कठिन परीक्षाओं के लिए उच्च गुणवत्ता की नि:शुल्क तैयारी का अवसर मिलेगा। बिहार बोर्ड की इस पहल से राज्य के छात्रों को न केवल आर्थिक सहायता मिलेगी बल्कि प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में सफलता के लिए आवश्यक मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा

Editor's Picks