Bihar Police Result 2024: केन्द्रीय चयन पर्षद ने सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में इस बार 1 लाख 7 हजार 79 अभ्यर्थी पास हुए हैं। सिपाही भर्ती परीक्षा 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त, 2024 को सीएसबीसी के द्वारा आयोजित की गई थी। परीक्षा का आयोजन बिहार पुलिस कांस्टेबल के 21 हजार 391 रिक्त पदों को भरने के लिए किया गया था।
सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए 17 लाख 87 हजार 720 उम्मीदवारों ने आवेदन दिया था। जबिक परीक्षा में 12 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। जिनमें से 1 लाख 7 हजार 79 अभ्यर्थी पास हुए हैं। बिहार में आज 38 जिलों में 545 सेंटर्स पर पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा ली गई।
जानकारी अनुसार केन्द्रीय चयन पर्षद ने अपनी वेबसाइट को बदल दिया गया है। इसे लेकर आयोग की ओर से नोटिस जारी कर सूचित किया था। आयोग ने नोटिस जारी करते हुए लिखा था कि पहले ये वेबसाइट https://csbc.bih.nic.in जारी होता था, लेकिन अब इसे बदलकर https://csbc.bihar.gov.in कर दिया गया है।
आयोग से जुड़ी सभी सूचनाओं और भर्ती को लेकर के विज्ञापन अब इसी वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। सिपाही भर्ती परीक्षा 1 अक्टूबर 2023 को हुआ था। इसका पेपर लीक हुआ था। इसके बाद इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। जिसके बाद दूबारा 7 से 28 अगस्त कर परीक्षा का आयोजन किया गया।