PATNA - बिहार में शिक्षकों की पोस्टिंग उनके ही जिले में किए जाने को लेकर शिक्षा विभाग ने नई गाइडलाइन जारी कर दी है और इसके आधार पर आवेदन भी लिया जा रहा है। वहीं कुछ शिक्षक इसके बाद भी नाखुश हैं और उनके हाईकोर्ट जाने की बात कही जा रही है। जब इस मामले में बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के बात की गई तो उन्होंने इस पर हैरानी जताई है।
उन्होंने कहा कि पुलिसवालों को कभी भी उनके जिले में पोस्टिंग नहीं दी जाती है। लेकिन यहां हमलोंगों ने शिक्षकों की परेशानी को समझा और उन्हें उनके जिले में पोस्टिंग के लिए नई नीति बनाई और अब आवेदन लिए जा रहे हैं।
लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा कि सबको अपने ही जिले में रख रहे हैं जहां एक ही सबडिवीजन है, उन्हें वहां उसी के अंदर सभी को रख रहे हैं। जहां एक से अधिक है उन्हें जिले के अंदर सबडिवीजन में रखा जा रहा है। इसको लेकर परेशान होने की जरुरत नहीं है।
हमलोग महिलाओं को पंचायत से बाहर एक ही सब डिवीजन में रख रहे हैं। सभी को इसमें सहयोग देना चाहिए सभी को समय पर तनख्वा मिल रहा है। ट्रेनिंग कर रहे हैं इतनी नियुक्तियां की गई। जो सक्षमता पास है। उन्हें नियुक्ति पत्र दिया जाएगा उन्हें तो हम यही आह्वान करेंगे। मन लगाकर बिहार के भविष्य को संभाले।
जरुरत पड़ेगी तो होगा संशोधन
कोई भी योजना या एक्ट पास होती है उसमें बदलाव होते ही हैं संशोधन होते हैं जो भी नियम कानून बनाए जाते हैं अगर आशंका होती है तो संशोधन करते हैं लेकिन उसको ट्राई आउट करके आवश्यकता पड़ेगी तो सुधार किया जाएगा।
रिपोर्ट - अभिजित सिंह।