PATNA - बिहार टीआरई - 3 के परिणामों का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म हो गया है। बिहार लोक सेवा आयोग नेत्तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। बीपीएससी ने फर्स्ट फेज में 38900 पदों पर रिजल्ट जारी किया है। देर शाम बीपीएससी के वेबसाइट पर रिजल्ट जारी किया गया।
बिहार लोक सेवा आयोग ने तीसरे चरण के शिक्षक भर्ती परीक्षा परिणाम के फर्स्ट फेज में वर्ग छह से आठ कक्षा के कुल छह विषयों के शिक्षकों के 16989 पदों पर रिजल्ट दिया है। वहीं वर्ग एक से पांच में तीन विषयों का रिजल्ट जारी किया गया है। इसमें कुल 21,911 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इनमें सामान्य (शिक्षा विभाग) में 18,641, सामान्य (अनु. जाति-जनजाति कल्याण विभाग) 172, उर्दू 3, 054 और बांग्ला में 44 अभ्यर्थी पास हुए।
बताया गया कि शुक्रवार को कक्षा 6-8 और अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग, बिहार के अधीन प्राथमिक विद्यालयों में वर्ग 1 से 5 के रिजल्ट जारी किये गये हैं। शेष कक्षाओं के रिजल्ट भी जल्द जारी कर दिए जाएंगे।
दो दिन पहले जारी किया था संशोधित पदों की सूची
टीआरई 3 के लिए वर्ग एक से पांच और वर्ग छह से आठ के नई वैकेंसी चार्ट जारी की गई थी। इसमें अनारक्षित श्रेणी की सीटों में इजाफा किया है। वैकेंसी संशोधित रोस्टर के अनुसार, अब 84 हजार 581 पदों पर भर्ती होगी। पहले 87774 पदों पर वैकेंसी निकली थी।
19 से 22 जुलाई को ली गई थी परीक्षा
बीपीएससी ने टीआरई पुनर्परीक्षा 19 से 22 जुलाई 2024 तक आयोजित की थी। आयोग ने कहा कि पुनर्परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से और बिना किसी गड़बड़ी के संपन्न हुई।
शिक्षक भर्ती परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
BPSC TRE 3 Result: घोषित होने पर ऐसे देख सकेंगे परिणाम
आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
अपने विषय के परिणाम लिंक पर जाएं।
परिणाम अधिसूचना और चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर वाली एक पीडीएफ फाइल खुलेगी।
फाइल डाउनलोड करें।
अपना परिणाम जांचें।