बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BPSC Judicial Services 2023: 155 पदों के लिए इंटरव्यू लेटर जारी, जानें शेड्यूल और डाउनलोड करने की प्रक्रिया

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 32वीं न्यायिक सेवा के इंटरव्यू लेटर अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। उम्मीदवार अपना रोल नंबर डालकर इंटरव्यू लेटर डाउनलोड कर सकते हैं।

bpsc

BPSC Judicial Services 2023: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 32वीं बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा 2023 के इंटरव्यू लेटर जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है और इंटरव्यू के लिए चुने गए हैं, वे अब आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना इंटरव्यू लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। फिलहाल ये इंटरव्यू लेटर 12 नवंबर से 23 नवंबर तक होने वाले साक्षात्कारों के लिए हैं। उम्मीदवारों को इंटरव्यू लेटर डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट पर अपने रोल नंबर और कैप्चा कोड भरना होगा।


155 सिविल जज पदों पर होगी नियुक्ति

इस साल 32वीं न्यायिक सेवा भर्ती के तहत सिविल जज के 155 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इनमें जनरल श्रेणी के लिए 61 पद हैं, जिनमें ईडब्ल्यूएस के 15, अनुसूचित जाति (एससी) के 29, अनुसूचित जनजाति (एसटी) के 2, ओबीसी के 30, और बीसी वर्ग के लिए 18 पद आरक्षित किए गए हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 फरवरी 2023 से शुरू हुई थी।


इंटरव्यू में उपस्थिति अनिवार्य

जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में सफल हुए हैं, उन्हें इंटरव्यू में उपस्थित होना अनिवार्य है। यदि कोई उम्मीदवार इंटरव्यू में शामिल नहीं होता है, तो उसे अंतिम चयन प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा। आयोग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, इंटरव्यू के लिए अनुपस्थित उम्मीदवारों को अंतिम रिजल्ट में शामिल नहीं किया जाएगा।


इंटरव्यू लेटर डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  1. सबसे पहले BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर '32वीं न्यायिक सेवा इंटरव्यू लेटर' के लिंक पर क्लिक करें।
  3. अपना रोल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें।
  4. आपका इंटरव्यू लेटर स्क्रीन पर दिखेगा।
  5. इंटरव्यू शेड्यूल चेक करें और लेटर डाउनलोड कर लें।
  6. भविष्य के लिए इंटरव्यू लेटर का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रखें

Editor's Picks