PATNA - नार्मलाइजेशन पर BPSC की तरफ से भले ही स्पष्टीकरण दे दिया गया है कि परीक्षा में ऐसा कुछ नहीं होगा। लेकिन, इससे लगी आग अभी तक शांत नहीं हुई है. आज बीपीएससी अभ्यर्थियों का एक समूह डिप्टी सीएम विजय सिन्हा से मिलने के लिए पहुंचा। जहां इन अभ्यर्थियों ने सीधा आरोप लगाया कि रहमान सर और खान सर ने हमें अपनी मांगों के लिए सड़क पर उतरने के लिए कहा था। हमलोग उनकी बातों को सुनते हैं, इसलिए हमने ऐसा किया। वहीं अभ्यर्थियों से मुलाकात के बाद विजय सिन्हा भी रहमान सर और खान सर की भूमिका को लेकर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि यह लोग सिर्फ अपनी टीआर सेट करने के लिए अभ्यर्थियों को बहकाने का काम किए हैं। इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
कर आयोग के अध्यक्ष से होगी मुलाकात
विजय सिन्हा ने बताया कि मेरी आयोग के अध्यक्ष से बात हुई है। उन्होंने कल अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल को मिलने के लिए बुलाया है। जहां आमने सामने बैठकर जो भी समस्या होगी, उस पर वह अपनी बात को रख सकेंगे।
विजय सिन्हा ने कहा कि अभ्यर्थियों की मांगों के बाद पहले फार्म भरने की तारीख बढ़ाई गई। उस समय तक नार्मलाइजेशन की कोई चर्चा नहीं थी। अचानक कुछ लोगों द्वारा अपना एजेंडा सेट करने के लिए अभ्यर्थियों को बहकाने का काम किया गया। लेकिन जो लोग समझते हैं कि वह इसमें कामयाब होंगे तो उनकी मंशा पूरी नहीं होगी।
आयोग ने नहीं दिया भरोसा
वहीं डिप्टी सीएम से मुलाकात के बाद अभ्यर्थियों ने बताया कि आंदोलन से पहले हमलोगों की मीटिंग हुई थी। जिसमें खान सर और रहमान सर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि बीपीएससी में बैकडोर से लोगों को नियुक्त करने के लिए नार्मलाइजेशन लाने की कोशिश कर रहा है। हमलोग आंदोलन से पहले चाहते थे कि बीपीएससी इसको लेकर हमें जवाब दे, लेकिन तय समय तक कोई जवाब नहीं दिया गया। जिसके बाद हमें आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ा।
परीक्षा की तिथि बढ़ाने की मांग
अभ्यर्थियों ने बताया कि इस आंदोलन के कारण समय की काफी बर्बादी हुई है। कई अभ्यर्थी चोटिल हो गए हैं। जिसके कारण उनकी तैयारी बाधित हुई है। ऐसे में हमलोगों की मांग है कि आयोग परीक्षा की तिथि में बदलाव करे, ताकि तैयारी करने का समय मिल सके।