मुंगेर विश्वविद्यालय ने सत्र 2022-25 स्नातक पार्ट-1 बैकलॉग परीक्षा की अधिसूचना और पीजी सेमेस्टर-2 स्क्रूटनी के लिए आवेदन प्रक्रिया के संबंध में आवश्यक अपडेट अपनी वेबसाइट पर जारी कर दिया है। यह बैकलॉग परीक्षा 13 नवंबर से शुरू होगी और विश्वविद्यालय ने इस संबंध में सारी जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध करा दी है। मुंगेर विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू प्रो. भवेश चंद्र पांडेय ने बताया कि परीक्षा आयोजित करने के लिए संबद्ध एजेंसी से सूचना मिलने के बाद सभी परीक्षाओं का शेड्यूल और केंद्र से संबंधित जानकारी वेबसाइट पर अपडेट कर दी गई है। पीजी सेमेस्टर-2 के लिए स्क्रूटनी आवेदन पोर्टल भी खोल दिया गया है, ताकि छात्र आसानी से आवेदन कर सकें।
छात्रों के लिए सुनहरा मौका- 15 नवंबर तक कर सकते हैं आवेदन
दिवाली और छठ पूजा को लेकर वैसे तो फिलहाल विश्वविद्यालय में अवकाश चल रहा है, लेकिन छात्रों को स्क्रूटनी आवेदन के लिए 15 नवंबर तक का समय दिया गया है। इससे छात्रों को इस प्रक्रिया में शामिल होने में कोई परेशानी नहीं होगी। छात्र छठ पूजा के बाद भी इसके लिए आवेदन कर सकेंगे.
पिछली तकनीकी दिक्कतों के बाद अपडेट
गौरतलब है कि स्नातक पार्ट-1 बैकलॉग परीक्षा का शेड्यूल 26 अक्टूबर को जारी किया गया था, लेकिन 29 अक्टूबर तक वेबसाइट पर अपडेट नहीं हो सका था। साथ ही स्क्रूटनी आवेदन प्रक्रिया 28 अक्टूबर से शुरू होनी थी, लेकिन पोर्टल में देरी के कारण आवेदन नहीं हो सके थे। इन दिक्कतों का संज्ञान लेते हुए विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी डॉ. सूरज कोनार और प्रभारी कुलसचिव को स्थिति से अवगत कराया गया। इसके बाद वेबसाइट पर सभी जरूरी जानकारियां अपडेट कर दी गई हैं।
छात्रों की सुविधा के लिए उठाया गया कदम
इस अपडेट के बाद विश्वविद्यालय ने छात्रों को परीक्षा से जुड़ी अहम जानकारियां और स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने का पूरा मौका दिया है। अब छात्र पीजी सेमेस्टर-2 स्क्रूटनी के लिए 15 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं और परीक्षा केंद्र और समय की जानकारी ले सकते हैं।