बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Sarkari Naukri: रेलवे में खिलाड़ियों के लिए निकली भर्ती, जानें कैसे होगी नियुक्ति

रेलवे ने खेलकूद में अपनी प्रतिभा दिखाने वाले युवाओं के लिए ग्रुप सी और डी पदों पर भर्ती निकाली है। यह भर्ती विशेष रूप से विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले उम्मीदवारों के लिए है।

train

रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का सपना देखने वाले खिलाड़ियों के लिए शानदार अवसर आया है। पूर्वी रेलवे ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत ग्रुप सी और ग्रुप डी के कुल 60 पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 नवंबर 2024 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 14 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcrecruit.co.in पर ऑनलाइन किया जा सकता है।


रिक्त पदों का विवरण

इस भर्ती में विभिन्न खेलों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है। खिलाड़ियों को तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, शूटिंग, बास्केटबॉल, फुटबॉल, पावर लिफ्टिंग, वॉलीबॉल, क्रिकेट जैसे खेलों में उनकी उपलब्धियों के आधार पर चयन का अवसर दिया जाएगा। जिसके तहत कुल 60 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें ग्रुप सी (लेवल 4/5) के 5 पद। ग्रुप सी (लेवल 2/3) के 16 पद। ग्रुप डी (लेवल 1) के 39 पद शामिल हैं। 


योग्यता और आयु सीमा

रेलवे में स्पोर्ट्स कोटा के तहत इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्यता अलग-अलग स्तरों के लिए निर्धारित की गई है। लेवल 4/5 के पद पर आवेदन के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होनी जरूरी है। इसी तरह लेवल 2/3 के पद पर आवेदन के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं पास होना जरूरी है। हालांकि, 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए एक साल का अप्रेंटिस कोर्स अनिवार्य है। लेवल 1 के पद पर आवेदन के लिए कक्षा 10वीं/आईटीआई या इसके समकक्ष परीक्षा पास होना अनिवार्य है। आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए।


चयन प्रक्रिया और सैलरी

इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन उनके खेल प्रदर्शन, स्पोर्ट्स स्किल, शारीरिक फिटनेस टेस्ट और शैक्षिक योग्यता के आधार पर किया जाएगा। वेतन की बात करें तो लेवल 4/5 पर चयनित अभ्यर्थियों को ₹5200-₹20200 प्रति माह मिलेंगे। वहीं लेवल 2/3 पर चयनित अभ्यर्थियों को ग्रेड पे ₹1900/₹2000 प्रति माह दिया जाएगा।


आवेदन शुल्क और ट्रायल की जानकारी

आवेदन शुल्क वर्ग के अनुसार अलग-अलग है: एससी, एसटी, महिला, अल्पसंख्यक और ईडब्ल्यूएस के लिए ₹250। अन्य के लिए ₹500। भर्ती ट्रायल जनवरी 2025 के दूसरे सप्ताह में संभावित हैं।


महत्वपूर्ण तिथियां

  • आवेदन की शुरुआत: 15 नवंबर 2024।
  • अंतिम तिथि: 14 दिसंबर 2024।

रेलवे में नौकरी पाने का यह सुनहरा मौका है। उम्मीदवार भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। आवेदन में देरी न करें और जल्द से जल्द अपनी प्रक्रिया पूरी करें।

Editor's Picks