Bihar Crime News : पंद्रह सौ रूपये के मामूली विवाद में महिला की हत्या, शव छिपाते रंगे हाथ पकड़ा गया आरोपी

CHAPRA : जिले के दाऊदपुर थाना क्षेत्र के मैरवा दाऊदपुर गांव में ₹1500 के मामूली लेनदेन के विवाद में एक महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हत्या के बाद आरोपी जब शव को छिपाने की कोशिश कर रहा था, तभी ग्रामीणों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
₹1500 के लेनदेन पर हुआ था विवाद
मिली जानकारी के अनुसार, मृतिका और गिरफ्तार किए गए आरोपी के बीच ₹1500 के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। यह विवाद इतना बढ़ गया कि उसने हिंसक रूप ले लिया और आरोपी ने महिला की हत्या कर दी।
आरोपी की पहचान
गिरफ्तार आरोपी की पहचान मिंटू कुमार सिंह (पिता- दरोगा सिंह, निवासी- गम्हरिया, थाना- जलालपुर, जिला- सारण) के रूप में हुई है। जिससे पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।
शव को चौर के पानी में छिपाने की थी कोशिश
हत्या करने के बाद आरोपी मिंटू कुमार सिंह महिला के शव को ठिकाने लगाने की फिराक में था। वह शव को गांव के चौर (जलजमाव वाला क्षेत्र) के पानी में खरपतवार के बीच छिपाने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान, मेला से लौट रहे ग्रामीणों ने उसे संदिग्ध अवस्था में देख लिया और पकड़ लिया। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।
छपरा से शशि की रिपोर्ट