Bihar News: सारण पुलिस के द्वारा महिलाओं की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल तो सामने आया प्रशासन का जवाब, तोड़ मोड़कर पेश करने का आरोप

Bihar News: बिहार के सारण से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में महिलाओं को पुलिस के बीच झड़प देखने को मिल रहा है। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि News4Nation नहीं करता है।

 Saran police
Saran police video viral- फोटो : social media

Bihar News:  छपरा के दिघवारा थाना क्षेत्र में महिलाओं की पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद पुलिस ने अपना पक्ष रखते हुए एक जवाबी वीडियो जारी किया है। पुलिस का कहना है कि वीडियो को तोड़ मोड़ कर पेश किया जा रहा है। पुलिस के द्वारा वायरल वीडियो का खंडन किया गया है।

दरअसल, यह घटना होली के दिन की बताई जा रही है। जब एक सीआरपीएफ जवान की गिरफ्तारी के बाद स्थानीय महिलाओं ने थाने का घेराव किया और पथराव करने लगीं। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया, जिससे कुछ महिलाओं को चोट लग गई। वायरल वीडियो में पुलिस की कार्रवाई को बर्बर बताया जा रहा है।

लेकिन सारण पुलिस का कहना है कि वीडियो को तोड़-मरोड़कर पेश किया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, थाना पर हमले के वीडियो को भी सार्वजनिक किया गया है, जिसमें महिलाएं पथराव करती नजर आ रही हैं। सारण पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

NIHER

छपरा से शशि की रिपोर्ट

Editor's Picks