Bihar News:बिहार में करंट ने ली दो मजदूरों की जान, शादी से पहले बुझ गया घर का चिराग, इलाके में कोहराम

Bihar News:करंट की चपेट में आने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य मजदूर बाल-बाल बच गया।

Electrocution Kills Two Workers
करंट ने ली दो मजदूरों की जान- फोटो : reporter

Bihar News:सोनपुर थाना क्षेत्र के सोनपुर आदम गांव में नव निर्मित मकान की छत ढलाई के दौरान बड़ा हादसा हो गया। करंट की चपेट में आने से दो मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक अन्य मजदूर बाल-बाल बच गया। हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई और देखते ही देखते गांव में कोहराम फैल गया।

घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही परिजन बदहवास हालत में घटनास्थल पर पहुंचे। मृतकों की पहचान सोनपुर थाना क्षेत्र के राहर दियारा निवासी आमोद राय के 20 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार तथा ब्रह्मदेव राय के 42 वर्षीय पुत्र देवेंद्र राय के रूप में हुई है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, छत ढलाई का काम चल रहा था। इसी दौरान किसी तरह लोहे के रॉड या मशीन के जरिए बिजली के तार के संपर्क में आने से अचानक तेज करंट फैल गया। करंट की चपेट में आने से नीतीश कुमार और देवेंद्र राय बुरी तरह झुलस गए। मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों और ग्रामीणों ने आनन-फानन में दोनों को उठाकर अनुमंडल अस्पताल सोनपुर पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।

नीतीश कुमार की मौत ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। बताया जाता है कि उसकी शादी होने वाली थी और हाल ही में फलदान की रस्म पूरी हुई थी। घर में शादी की खुशियों की तैयारी चल रही थी, लेकिन एक झटके में खुशियां मातम में बदल गईं।

घटना की खबर मिलते ही मृतकों के परिजन अस्पताल पहुंच गए, जहां चीख-पुकार और मातमी सन्नाटा पसरा रहा। गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। स्थानीय लोग हादसे के लिए लापरवाही को जिम्मेदार बता रहे हैं और सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

फिलहाल पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है और मामले की जांच की जा रही है। यह हादसा एक बार फिर निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलता नजर आ रहा है।

रिपोर्ट- ऋषभ कुमार