Bihar News : SP ऑफिस में AC बनाने आये मैकेनिक ने बनाया रील, वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल, पुलिस ने की कार्रवाई
Bihar News : रील्स बनाने का शौक आज हर किसी पर सर चढ़कर बोल रहा है. इसी कड़ी में एसपी ऑफिस में आये एक मैकेनिक ने रील्स बना लिया. जिसके बाद उसपर कार्रवाई की गयी है.....पढ़िए आगे
                            
                                    रील्स बनाना पड़ा महंगा - फोटो : SHASHI 
                                
                    CHAPRA : सोशल मीडिया पर रविवार सुबह का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक SP ऑफिस परिसर के भीतर रील बनाता नजर आ रहा है। वायरल वीडियो में युवक को कैमरे के सामने स्टाइल मारते और पोज देते देखा जा सकता है।
जांच के बाद सामने आया कि वीडियो में दिख रहा युवक शहर के करीम चौक स्थित खनुआ नाला का रहने वाला फैज कुरैशी है, जो पेशे से AC मैकेनिक है। बताया जा रहा है कि वह AC बनाने SP कार्यालय पहुंचा था और इसी दौरान रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
वीडियो वायरल होते ही जिला पुलिस प्रशासन हरकत में आया। इस मामले में SP ने स्पष्ट किया कि उक्त युवक की पहचान कर ली गई है और उसके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जा चुकी है।
छपरा से शशि की रिपोर्ट