KATIHAR - जिले में ट्रेन से दो युवकों की मौत हो गई। मृत दोनों युवक मजदूर बताए गए हैं। बताया गया कि दोनों कान में इयर फोन लगातर पटरी के रास्ते अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए। दोनों मजदूरों का नाम गणेश और कालीचरण बताया गया है।
गोरफर सोती पुल के पास हुआ हादसा
हादसा डंडखोरा थाना क्षेत्र के गोरफर सोती पुल के पास हुए इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गणेश और कालीचरण नाम के दोनों मजदूर काम करके अपने घर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि कान में इयर फोन लगा होने के कारण उन्हें पीछे से आ रही ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी और दोनों उसकी चपेट में आ गए।
फिलहाल पुलिस परिजन और ग्रामीणों के सहयोग से दोनों शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दिया है।
रिपोर्ट - श्याम कुमार