NALNADA - जिले के राजगीर अनुमंडल के छबिलापुर थाना अंतर्गत साइडपर गांव के समीप बुधवार की रात हाइवा की टक्कर से ऑटो सवार महिला समेत तीन की मौत हो गई। जबकि, तीन सवार जख्मी हो गए। घटना के बाद दोनों वाहनों का चालक अपनी-अपनी वाहन लेकर फरार हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस सभी को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल लाई। जहां डॉक्टर ने तीन को मृत घोषित कर दिया।
इनकी हुई मौत
हादसे में मरनेवालों में सिलाव के बरनौसा गांव निवासी गौतम पासवान की 45 वर्षीया कंचन देवी, पटना जिला के पंडरक थाना क्षेत्र के छपेरतर गांव निवासी दंगल यादव का 22 वर्षीय पुत्र दिलीप कुमार और उसी गांव निवासी किशोरी यादव के 40 वर्षीय पुत्र बिंदी यादव शामिल हैं। जख्मी तीन लोगों को इलाज के लिए विम्स ले जाया गया।
वहीं घायलों में सिलाव के बरनौसा गांव निवासी विकास पासवान की 50 वर्षीया पत्नी रिंकी कुमारी, पटना जिला के पंडारक थाना क्षेत्र निवासी टन्नी प्रसाद का 45 वर्षीय पुत्ररवि रंज प्रसाद और बरनौसा गांव निवासी पंकज पासवान की 35 वर्षीया पत्नी प्रयिंका देवी शामिल हैं।
बैंक किस्त जमाकर लौटने में हादसा
सिलाव निवासी मृतका के परिजनों ने बताया कि महिला गया जिला में बैंक के ऋण का भुगतान करने गई थीं। जहां के निंथू गांव से सभी ऑटो में सवार हो राजगीर लौट रहे थे। उसी दौरान साइडपर गांव के पास सामने से आ रहे हाइवा ने ऑटो में जाेरदार टक्कर मार दिया। जिससे मौके पर ऑटो सवार तीन लोगों की मौत हो गई।
अस्पताल पहुंचे लोगों ने बताया कि कई लोग काम के सिलसिले में गया जिला के सरबहदा गांव गए थे। लौटने के दौरान हादसे के शिकार हो गए। घायलों में दो अन्य लोगों की हालत भी गंभीर बताई जाती है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।घटना के बाद स्थानीय लोगों ने छबिलापुर थाने की पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की टेंपो के परखच्चे उड़ गए। वहीं, हाईवा का चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। सभी घायल सड़क पर इधर-उधर पड़े थे। एक महिला की मौत मौके पर ही होने की पुष्टि हो गई थी। दो अन्य ने अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। मौत की पुष्टि होते ही पुलिस पोस्टमार्टम के लिए शवों को लेकर बिहारशरीफ आ रही है। वहीं, राजगीर अनुमंडलीय अस्पताल, परिजनों की चीख-पुकार से गूंज रही है।
कार्रवाई मेंं जुटी पुलिस
डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि हाइवा की टक्कर ऑटो सवार तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि, तीन सवार जख्मी हो गए। घटना के बाद दोनों चालक अपनी-अपनी वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।
रिपोर्ट - प्रणय राज