Bihar News: राजधानी पटना में मवेशियों की कथित तस्करी का एक मामला उजागर होने से हड़कंप मच गया. पटना सिटी के गायघाट के पास मवेशियों से भरे हुए एक पिकअप को स्थानीय लोगों ने पकड़ा. वाहन में मवेशियों के साथ साथ उसमें जानवरो के कटे हुए पैर भी बरामद किए गए हैं.
स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना आलमगंज थाने की पुलिस को दी. आलमगंज थाना के थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुँचकर जाँच में जुट गए.
पुलिस ने बताया कि काफी दिनों से मवेशियों की चोरी होने की खबर थाना क्षेत्र से आ रही थी. इसे लेकर कुछ मामले भी दर्ज किए गए हैं. वहीं शुक्रवार को स्थानीय लोगों द्वारा एक पिकअप को पकड़ा गया जो मवेशियों से भरा है. साथ ही जानवरो के कटे पैर भी मिले हैं.
सूत्रों के अनुसार भीड़ द्वारा एक व्यक्ति को भी इस मामले में पकड़ कर पुलिस को सौंपने की खबर है. वहीं पुलिस मामले की तफ्तीश में लग गयी है और यह पता कर रही है कि कहीं यह तस्करी से जुड़ा मामला तो नही है। फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच जारी है।
पटना सिटी से रजनीश की रिपोर्ट