GOPALGANJ : एक ओर जहाँ पूरी दुनिया में नए साल के स्वागत का जश्न मनाया जा रहा है। वहीँ जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के बसडिला पोखर पर पिकनिक मना रहे युवक को दो बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने गोली मार दी। जिससे एक युवक घायल हो गया। घायल युवक का नाम लालबाबु यादव है जो मीरगंज थाना क्षेत्र के कोल्हाता का रहने वाला है।
हालाँकि शोर मचाने के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने एक बदमाश को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी। जबकि दो बदमाश एक बाइक से भागने में सफल रहे। गिरफ्तार युवक विशाल साह बताया जा रहा है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से पकड़े गए अपराधी को छुड़ाकर उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
साथ ही घायल युवक का भी इलाज चल रहा है। अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे हथुआ एस डी पी ओ आनंद मोहन ने बताया कि आपसी रंजिश में घटना को अंजाम दिया गया है तथा एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जिसका इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा की पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट