Bihar News : राजनीति में भाषाई मर्यादा के तार तार होने के मामले अक्सर देखे जाते हैं. ऐसा ही एक वाकया बिहार में सामने आया है जहां भाजपा पर हमलावर होने के क्रम में राजद ने खुद को 'गालीबाज' बना लिया है. राजद की ओर से नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का एक वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी को 'दोगले भाजपाईयों' से संबोधित किया गया है.
राजद ने तेजस्वी यादव के चल रहे संवाद यात्रा का वीडियो शेयर किया है. इसमें तेजस्वी यादव संवाददाताओं से बात कर रहे है. उनके सवालों का जवाब दे रहे हैं. उनसे कई सवाल किए गए जिसका उन्होंने जवाब देते हुए भाजपा और एनडीए को निशाने पर लिया. लेकिन इसी क्रम में राजद ने अपने सोशल मीडिया पर 'दोगले भाजपाईयों' से संबोधित करते हुए भाजपा पर तंज कसा है.
राजद के आधिकारिक ट्विटर हेंडल से एक पोस्ट में लिखा गया है - 'दोगले भाजपाईयों को बिहारियों की अत्यधिक चिंता हो रही है तो बिहार तो “विशेष राज्य” का दर्जा क्यों नहीं दे देते?' दरअसल, इस कैप्शन से किए गए ट्वीट में तेजस्वी यादव सवालों का जवाब दे रहे हैं. उनसे दिल्ली में आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल द्वारा बिहारियों और पूर्वांचल के लोगों को फर्जी वोटर बताने का सवाल किया गया. इस पर तेजस्वी ने अरविंद केजरीवाल का बचाव किया. साथ ही भाजपा और एनडीए पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार के लिए अगर उन्हें इतनी ही चिंता हो रही है तो विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं दिया. बिहार में बाढ़ से आई तबाही के बाद राज्य को कितना पैसा दिया गया.
राजद को यूजर्स ने घेरा
हालाँकि राजद ने भाजपा को निशाने पर लेने के क्रम में अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल कर दिया. 'दोगले भाजपाईयों' से संबोधित करते हुए भाषाई शुचिता को तार-तार कर दिया. राजद के इस ट्वीट पर यूजर्स ने ट्रोल करते हुए गहरी आपत्ति भी जताई है. विनीत कुमार नामक एक यूजर ने लिखा है -'भाषा देखिए इन गंवारों के फौज की, इन्हें सरकार बनाना है।
जिस दल का आज पूरे देश में दबदबा है उसे ये दोगला बोलने से नहीं कतरा रहे हैं तो आम बिहारीयों को ये क्या समझेंगे। करोड़ों बिहारियों की आस्था है भाजपा में और ये गाली करोड़ों बिहारियों की दी जा रही है।' बृजकिशोर नामक यूजर ने लिखा है 'राजद गैंग अपने शब्दों से बाज नहीं आता'. राजबीर नामक यूजर ने लिखा है 'लगता है ट्वीट जिसने किया है वो भी 9वीं फेल है।'