बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Teacher News: ACS सिद्धार्थ ने पकड़ लिया अटेंडेंस का खेल,ई शिक्षा कोश पर शिक्षकों ने कैसे किया एक ही फोटो को बार बार अपलोड,ऐसे लोगों की नौकरी जाएगी

ई-शिक्षाकोष ऐप के उपयोग में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए शिक्षा विभाग ने सख्त कदम उठाए हैं। यह कार्रवाई शिक्षकों और निरीक्षकों की जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम प्रयास है।

Bihar Teacher News: ACS सिद्धार्थ ने पकड़ लिया अटेंडेंस का खेल,ई शिक्षा कोश पर  शिक्षकों ने कैसे किया एक ही फोटो को बार बार अपलोड,ऐसे लोगों की नौकरी जाएगी
अटेंडस का गोरख धंधा!- फोटो : social media

Bihar Teacher News: ई-शिक्षाकोष ऐप पर सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करना अनिवार्य है। लेकिन कई शिक्षकों द्वारा इस प्रणाली में धोखाधड़ी करने के मामले सामने आए हैं। शिक्षा विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

धोखाधड़ी के मामले: बार-बार एक ही फोटो का उपयोग

शिक्षकों द्वारा बार-बार एक ही फोटो अपलोड करके उपस्थिति दर्ज करने के मामले उजागर हुए हैं।500 मीटर के भीतर से लाइव फोटो अपलोड करने की अनिवार्यता के बावजूद कई शिक्षकों ने विद्यालय परिसर के बाहर जैसे खेत या अन्य स्थानों से फोटो अपलोड किए हैं।कुछ मामलों में शिक्षकों की जगह अन्य व्यक्तियों ने पहले से खींची गई तस्वीरों का उपयोग कर उपस्थिति दर्ज की।

शिक्षा विभाग क सख्त रुख

ऐसे शिक्षकों को सेवा मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। उनकी धोखाधड़ी को सेवा पुस्तिका में दर्ज करने का निर्णय भी लिया गया है।शिक्षा विभाग के निदेशक (प्रशासन)-सह-अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों (DEO) को इस मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

निरीक्षकों पर भी गिरेगी गाज

जिन विद्यालय निरीक्षकों ने इन गड़बड़ियों पर ध्यान नहीं दिया, उन्हें भी दोषी मानते हुए कार्रवाई की जाएगी। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी भी जांच के दायरे में रहेंगे।

जांच और कार्रवाई की प्रक्रिया

सभी संदिग्ध मामलों की जांच के लिए डीईओ को रिपोर्ट तैयार करने और समय-समय पर इसे विभाग को भेजने का निर्देश दिया गया है।डीईओ रजनीकांत प्रवीण ने बताया कि निर्देशानुसार सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और निरीक्षणकर्ताओं को कार्रवाई के लिए अवगत कराया गया है।

Editor's Picks