बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Unique Case: गजब का ड्रामा , सिरफिरे बॉयफ्रेड ने गर्ल फैंड की मांग में बीच सड़क पर भरा सिंदूर

एक कथित प्रेमी के दिमाग पर प्रेमिका का ऐसा नशा चढ़ा कि वह बीच सड़क पर ही मांग में सिंदुर भरने की कोशिश की.

Unique Case
मुहब्बत चढ़ी परवान! - फोटो : hiresh Kumar

Amazing drama: आज की युवा पीढ़ी पर प्रेम का ऐसा जुनून छाया हुआ है कि वे बेझिझक अपने भावनाओं का प्रदर्शन करते हैं और कभी-कभी कुछ ऐसा कर बैठते हैं कि हैरान होना स्वाभाविक है। मामला ललमटिया थाना क्षेत्र के सुभाष चौक का है जहां  एक सरकारी बैंक के सामने एक मंदबुद्धि युवक ने अपनी कथित प्रेमिका पर बीच सड़क पर सिंदूर डालने का प्रयास किया। इस घटना के बाद स्थानीय निवासियों ने युवक को पकड़कर उसकी बुरी तरह पिटाई की और फिर उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया। हिरासत में लिए गए युवक ने बताया कि उसका घर बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र में है।

पुलिस की पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि वह मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र की एक युवती से प्रेम करता है। पिछले चार वर्षों से वह फोन पर उसके साथ संवाद कर रहा था। सोमवार की दोपहर, वह नाथनगर में अपनी प्रेमिका से मिलने आया था। वहां, उसने बैंक के निकट उसे देखते ही उसकी मांग में सिंदूर भरने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सका। हालांकि, ललमटिया थाने पहुंची युवती ने युवक को पहचानने से मना कर दिया।

 युवती ने कहा कि इस मंदबुद्धि युवक को कुछ गलतफहमी हो गई है। उसने स्पष्ट किया कि वह उसे जानती तक नहीं है, तो शादी की बात कैसे हो सकती है। वहीं, युवक ने दोनों हाथों में सिंदूर छिपा रखा था। ललमटिया के एसएचओ राजीव रंजन ने बताया कि युवती के पक्ष से किसी ने भी लिखित शिकायत नहीं की, इसलिए युवक को पीआर पर छोड़ दिया गया।



Editor's Picks