बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Crime: दुकान खोलते हीं बदमाशों ने बड़े व्यापारी को उठाया, गन प्वाइंट पर यूपी नंबर की गाड़ी से लेकर हुए रफ्फू चक्कर

Bihar Crime: दुकान खोलते ही इंतजार कर रहे अपराधियों ने व्यवसायी को पहले तो पीटा फिर बेल्ट से बांध कर गाड़ी में पटका और उठा ले गए।

 businessman Kidnaped in Raxul
गन प्वाइंट पर अपहरण- फोटो : Social Media

Bihar  Crime:  बिहार पुलिस के सुरक्षा के तमाम दावो के उलट सूबे में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है. लगता है जैसे खाकी का खौफ गुजरे जमने की बात हो गई है. इसकी बानगी दिखी पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल में,  जहाँ मंगलवार को एक कबाड़ व्यवसायी का दिन दहाड़े अपहरण कर लिया गया. तीन से चार की संख्या में रहे अज्ञात अपराधियों ने व्यवसायी कन्हैया साह को गन पॉइंट पर एक गाड़ी में जबरन उठाकर ले गए.घटना की जानकारी मिलते हीं कोहराम मच गया और आनन फानन में रक्सौल थाना अध्यक्ष मौके पहुंच कर जाँच में जुट गए हैं.पुलिस आस पास के रास्ते के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है.

इंतजार में बैठे थे बदमाश

मिली जानकारी के अनुसार, रक्सौल के कोइरिया टोला वार्ड नंबर 24 निवासी कन्हैया साह की सैनिक रोड पर कबाड़ की दुकान है.सुबह करीब साढ़े 7 बजे के करीब कन्हैया साह अपने घर से सैनिक रोड पर स्थित कबाड़ दुकान पर पहुंचे ।वहां पहले से अपराधी घात लगाकर बैठे थे. तीन से चार की संख्या में आए अपराधियों ने  हथियारों का भय दिखाकर व्यवसायी का अपहरण कर लिया. अपराधी गाड़ी लेकर सैनिक रोड की तरफ से भेलाही रोड की ओर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर कन्हैया साह के परिजन दुकान पर पहुंचे. 

चश्मदीद ने बताई अपहरण की कहानी

सुबह-सबेरे अंजाम दी गई इस घटना के बाबत दुकान पर काम करने वाले प्रत्यक्षदर्शी संजय राउत ने बताया कि कन्हैया साह ने  मुझे दुकान पर आने के लिए बोला था. इसलिए वे कन्हैया साह के पहुंचने से आधा घंटा पहले ही दुकान पर पहुंच गए थे. जैसे ही कन्हैया दुकान का ताला खोलने के लिए झुके  पहले से ही इंतजार कर रहे अपहरणकर्त्ताओं ने उन्हें पीछे से घूसा मारा और बेल्ट से उनके हाथ बांधकर जबरन घसीटते हुए अपने साथ लेकर चले गए. जब मैंने विरोध किया और पूछा क्या कर रहे हैं तो उन्होंने मेरी ओर हथियार तान दिया और कन्हैया साह को गाड़ी में लेकर फरार हो गए।

रिपोर्ट- कुलदीप भारद्वाज

Editor's Picks