बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar CHO Exam: CHO परीक्षा में हुए फर्जीवाड़े का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, ईओयू ने पटना के बख्तियारपुर से माफिया सहित 4 को उठाया

Bihar CHO Exam: EOU ने बिहार में सामुदायिक स्वास्थ पदाधिकारी परीक्षा फर्जीवाड़े मामले में बड़ी कार्रवाई की है। ईओयू ने इस फर्जीवाड़े के मास्टरमाइंड को पटना के बख्तियारपुर से गिरफ्तार कर लिया है।

Bihar CHO Exam
EOU arrested mastermind- फोटो : प्रतिकात्मक

Bihar CHO Exam: बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) पद की बहाली परीक्षा में फर्जीवाड़े और गड़बड़ी मामले में EOU की टीम ने बुधवार की देर रात बख्तियारपुर में छापेमारी की। इस छापेमारी में EOU ने परीक्षा माफिया और सरगना रवि भूषण समेत उसके चार रिश्तेदारों को उठाया है। हालांकि इस मामले में इओयू की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है।

माफिया सहित 4 धराए

सूत्रों के अनुसार, इन चारों से इओयू की टीम पूछताछ करने में जुटी है। दरअसल CHO पद में 4500 रिक्त पदों के लिए 1 और 2 दिसंबर को ऑनलाइन परीक्षा होने वाली थी। 1 दिसंबर को परीक्षा हुई। इसी दौरान EOU को परीक्षा में फर्जीवाड़े और जालसाजी की सूचना मिली। 

12 सेंटर हो चुकी है सील

जिसके बाद EOU ने न्यू बापास से लेकर पटना सिटी और दानापुर समेत 12 सेंटरों पर छापेमारी कर 37 को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल इस मामले में EOU बड़े फरार माफियाओं को पकड़ने में जुटी है। दरअसल, 1 दिसंबर और 2 दिसंबर, 2024 को आयोजित होने वाली इस परीक्षा में नकल और अन्य गड़बड़ी की शिकायत मिली थी।

 फर्जीवाड़े के बाद परीक्षा हुई रद्द

परीक्षा में गड़बड़ी की सूचना के बाद पटना पुलिस ने रामकृष्णानगर समेत 12 परीक्षा केंद्रों पर छापा मारा था। इस दौरान 12 से ज़्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया था और दो परीक्षा केंद्रों को सील कर दिया गया था। वहीं बाद में ईओयू ने सभी 12 परीक्षा केंद्रों को सील कर दिया था। बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने भी छापेमारी की थी और 35 संदिग्धों को हिरासत में लिया था। इस मामले में ईओयू के हाथ में कई सबूत लगे हैं। वहीं फर्जीवाड़े का मामला सामने आते ही परीक्षा रद्द कर दी गई थी।

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks