बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BIHAR CRIME - सड़क पार करने के दौरान बुजुर्ग महिला को बाइक ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान घायल की हुई मौत

BIHAR CRIME - सड़क पार करने के दौरान 64 साल की बुजुर्ग महिला को तेज रफ्तार बाइक चालक ने टक्कर मार दी। बुरी तरह से घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां महिला की मौत हो गई। पुलिस बाइक सवार की तलाश में जुटी है।

BIHAR CRIME - सड़क पार करने के दौरान बुजुर्ग महिला को बाइक ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान घायल की हुई मौत
सड़क हादसे में बुजुर्ग महिला की मौत- फोटो : प्रणय राज

NALANDA - जिले के थरथरी थाना क्षेत्र के छोटकीडीहा गांव में सड़क पार करने के दौरान बाइक की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई । मृतका कृष्ण प्रसाद की 64 वर्षीय पत्नी रमुना देवी है । 

परिवार वालों ने बताया कि घर की साफ सफाई करने के बाद कूड़ा को देखने के लिए सड़क के उसपार जा रही थी । इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक में महिला को टक्कर मार दिया।  जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई जख्मी हालत में उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिवार वालों में चीख पुकार मच गया । 

बाइक सवार की पहचान में जुटी पुलिस

थानाध्यक्ष उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि आसपास के लगे सीसीटीवी की मदद से बाइक सवार की पहचान की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

रिपोर्ट - प्रणय राज



Editor's Picks