Bihar Crime: शादी के सीजन में लोग बड़ी संख्या में रेल यात्रा करते हैं और अपने साथ सोने-चांदी के जेवरात भी ले जाते हैं। ऐसे में चोरों के लिए ये एक अच्छा मौका होता है। कटिहार रेल पुलिस ने हाल ही में तीन ऐसी घटनाओं का खुलासा किया है, जिनमें शादी समारोह में शामिल होने जा रही महिला यात्रियों के बैग या अटैची से जेवरात चोरी हो गए थे। ये घटनाएं मानसी, कटिहार और जोगबनी रेलवे स्टेशनों पर हुईं।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चोरी गए जेवरात बरामद किए हैं और आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
कटिहार रेल एसपी डॉ. संजय भारती ने यात्रियों को सलाह दी है कि कभी भी सभी जेवरात एक ही बैग या अटैची में न रखें। उन्हें अलग-अलग जगहों पर रखें।जेवरात वाले बैग या अटैची को ट्रेन के सीट (बर्थ) के ऊपर न रखें। हमेशा इसे नीचे रखें।अगर आपको किसी कारणवश अपनी सीट छोड़कर जाना पड़े, तो अपने सहयात्री को इसकी जानकारी जरूर दें।
कटिहार रेल पुलिस इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए विशेष अभियान चला रही है। रेल एसपी डॉ. संजय भारती ने यात्रियों से अपील की है कि वे पुलिस का सहयोग करें ताकि इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके।
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह