MUNGER : जिले के मुफस्सिल थानान्तर्गत 5 नंबर गुमटी स्थित रास्ता रेस्टोरेन्ट के समीप शनिवार की शाम अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया। अपराधियों द्वारा चार राउंड फायरिंग की गई। हालांकि गोलीबारी की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। इस बीच भागने के दौरान एक अपराधी की छूटी बाइक को आक्रोशित लोगों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मौके से एक खोखा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। हालांकि पुलिस इसे आपसी दुश्मनी बता रही है।
मुफस्सिल थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस को घटनास्थल पर भेजा गया। पुलिस को एक खोखा और एक कारतूस मिला है, हालांकि फायरिंग की पुष्टि नहीं हुई है। आपसी दुश्मनी में बाइक में तोड़फोड़ की गई है। थानाध्यक्ष ने कहा कि इस मामले की छानबीन की जा रही है।
घटनास्थल पर प्रत्यक्षदर्शी संदलपुर निवासी ऋषभ राज ने बताया कि शनिवार शाम को वह लाइब्रेरी से लौट कर रेस्टोरेन्ट में नाश्ता का आर्डर देकर बाहर बैठा था। तभी रेस्टोरेन्ट के बाहर चार की संख्या में बाहर बैठे युवकों में से एक ने कमर से पिस्तौल निकाल कर फायरिंग शुरू कर दी। पिस्तौर से फायरिंग करते देख वह गली की ओर भाग गया। इस दरम्यान अपराधियों ने चार फायरिंग की। फायरिंग के बाद सभी अपराधी भाग गए।
हालांकि ऋषभ राज ने फायरिंग करने वालों की पहचान करते हुए बताया कि सभी महुली के रहने वाले थे। ऋषभ राज ने भी अपराधियों से किसी प्रकार के दुश्मनी से इंकार किया है। मौके पर खड़ी एक बाइक को अपराधियों की समझ कर लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। फायरिंग के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इधर सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुटी है।
मुंगेर से इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट