बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Crime News: मुंगेर में मालूमी विवाद में भाई ने की भाई की हत्या, परिजनों में मचा कोहराम

Bihar Crime News: बिहार के मुंगेर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक भाई ने अपने भाई की हत्या मामूली विवाद में कर दी है। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

Munger news
brother killed brother- फोटो : Reporter

Bihar Crime News: मुंगेर जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के रायकड़ गांव में एक छोटे से विवाद ने हत्या का रूप ले लिया। घर के सामने रखे धान को लेकर दो भाइयों के बीच हुए विवाद में एक भाई की मौत हो गई। घटना मुंगेर जिले के संग्रामपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत नगरपंचायत  के रायकड़ गांव की है। बताया जा रहा है कि घर के सामने धान को फेंकने को लेकर दोनों भाई के विवाद हुआ। जिसमें एक भाई ने दूसरे भाई की लाठी से मार-मारकर हत्या कर दी।

जानकारी अनुसार मृतक उपेंद्र यादव ने अपने खेत से लाए धान को बड़े भाई के घर के सामने रखा था। इसी बीच छोटे भाई मंटू यादव की पत्नी ने धान के ढेर पर कचरा फेंक दिया। इस बात को लेकर दोनों भाइयों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मंटू यादव ने उपेंद्र यादव पर लाठी से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल उपेंद्र को इलाज के लिए भागलपुर रेफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

उपेंद्र यादव को आनन-फानन में परिजनों ने स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में भर्ती कराया। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे बेहतर उपचार के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।मृतक उपेंद्र यादव घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। 


घटना की सूचना मिलते ही तारापुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंधु शेखर मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है। एसडीपीओ तारापुर ने बताया कि घरेलू विवाद को लेकर छोटे भाई ने अपने मंझले भाई के सर डंडा चला दिया जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई । वहीं पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है।

मुंगेर से इम्तियाज की रिपोर्ट

Editor's Picks