LATEST NEWS

लड़की का चक्कर मौत से टक्कर! प्रेमिका की वजह से प्रेमी की गई जान, परिजनों ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

यह घटना प्रेम-प्रसंग के कारण उत्पन्न सामाजिक और पारिवारिक तनाव की ओर इशारा करती है। वहीं सुमन के परिवार ने न्याय की गुहार लगाई है।

लड़की का चक्कर मौत से टक्कर! प्रेमिका की वजह से प्रेमी की गई जान, परिजनों ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट
बिहार में लड़की के चक्कर में प्रेमी की हत्या - फोटो : freepik

Bihar crime news: बिहार के कटिहार जिले के कुरसेला थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। डुमरिया गांव में एक 21 वर्षीय युवक, सुमन कुमार, की उसके प्रेमिका के घर पर बेरहमी से पिटाई के बाद मौत हो गई। आरोप है कि हत्या प्रेमिका के पिता ने की, जो घटना के बाद से अपनी बेटी के साथ फरार है।


कैसे हुई घटना?

सुमन कुमार पास के एक शादी समारोह में गया था। इस दौरान उसकी प्रेमिका, जो समेली के ठाकुरबाड़ी टोला की रहने वाली है, ने उसे मिलने के लिए बुलाया।जब सुमन प्रेमिका के घर पहुंचा, तो गांववालों ने उसे देख लिया और यह खबर लड़की के पिता को दी।


पिता का गुस्सा और पिटाई:

लड़की के पिता ने घर का दरवाजा बंद करवा दिया और सुमन को कमरे से बाहर निकलते ही पकड़ लिया। उन्होंने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर सुमन को बांधकर बुरी तरह पीटा।


प्रेमिका ने बचाने की कोशिश की:

प्रेमिका ने सुमन को बचाने का प्रयास किया और अपने जीजा व भाई को इसकी जानकारी दी। लेकिन जब वे पहुंचे, तब तक सुमन बेहोश हो चुका था।


अस्पताल में हुई मौत

सुमन को गंभीर हालत में पहले समेली स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, फिर कटिहार और अंततः पटना के पीएमसीएच रेफर किया गया। हालांकि, पटना में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सुमन के परिजनों ने घटना की सूचना कुरसेला पुलिस को दी।पुलिस ने प्रेमिका के घर दबिश दी, लेकिन पिता मनोज साह पहले ही अपनी बेटी के साथ फरार हो चुका था। आशंका जताई जा रही है कि पिता बेटी की भी हत्या कर सकता है।


परिवार और गांव में तनाव

यह घटना प्रेम-प्रसंग के कारण उत्पन्न सामाजिक और पारिवारिक तनाव की ओर इशारा करती है। वहीं सुमन के परिवार ने न्याय की गुहार लगाई है।पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रही है। इस तरह की घटनाएं समाज में कानून और जागरूकता की कमी को उजागर करती हैं।

Editor's Picks